धमाल मचा रहा ये एनर्जी Stock, 2 महीने पहले हुआ था लिस्ट; 1 हफ्ते में 21% उछला- जानें क्यों?
Premier Energies Share Price: Premier Energies के शेयर में शानदार रैली दिखी है. इस कंपनी ने पिछले हफ्ते में अपने शेयर मूल्य में लगभग 21% की बढ़ोतरी दर्ज की है.
Premier Energies Share Price: ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर इस वक्त खास नजर है और घरेलू शेयर बाजार में ऐसी कंपनियां बढ़िया मौजूदगी दर्ज कराती हुई नजर आ रही हैं. पिछले कुछ वक्त में ग्रीन एनर्जी और रिन्युएबल एनर्जी शेयरों में अच्छी तेजी भी दिखी है. ऐसी ही एक कंपनी है, जिसका शेयर अभी 2 महीनों पहले बाजार में लिस्ट हुआ था और तबसे ही इसने ताबड़तोड़ रैली दिखाई है. पहले तो ये अपने इशू प्राइस से 170% ऊपर ट्रेड कर रहा है, दूसरा पिछले 1 हफ्तों में इसमें 21% की तेजी आई है.
Premier Energies के शेयर में शानदार रैली दिखी है. इस कंपनी ने पिछले हफ्ते में अपने शेयर मूल्य में लगभग 21% की बढ़ोतरी दर्ज की है, आईपीओ इश्यू प्राइस से अब तक प्रीमियर एनर्जीज के शेयर में 170% की वृद्धि हुई है, जबकि लिस्टिंग भाव से शेयर में 23% से ज्यादा का उछाल आया है.
नए ऑर्डर्स के चलते आई रैली
Premier Energies को हाल के वक्त कई बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिसके चलते शेयर तो उछले ही हैं, इसकी ऑर्डर बुक भी मजबूत दिखाई दे रही है. 14 सितंबर को कंपनी ने बताया कि उसे 560 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं, जिसमें सोलर मॉड्यूल और सोलर सेल सप्लाई के ऑर्डर शामिल हैं. बीते दो महीनों में, प्रीमियर एनर्जीज को कुल 1540 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं. यह ऑर्डर्स भारत की दिग्गज कंपनियों जैसे NTPC, Tata Power और Panasonic से आए हैं, जो प्रीमियर एनर्जीज के कारोबार में मजबूती का संकेत देते हैं.
मजबूत ऑर्डर बुक और ग्रोथ आउटलुक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी की ऑर्डर बुक फिलहाल 5900 करोड़ रुपये से अधिक की हो चुकी है. इस बढ़ते ऑर्डर पोर्टफोलियो से कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में भी सुधार देखने को मिल रहा है, जो निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी का मार्जिन 4% था, जो FY23 में बढ़कर 5.5% हो गया और FY24 में यह 15.2% तक पहुंच गया है. इस मार्जिन ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि प्रीमियर एनर्जीज का व्यवसाय वित्तीय रूप से मजबूत हो रहा है.
03:29 PM IST