निवेशकों का पैसा डबल करने वाली कंपनी के लिए गुड न्यूज, इस राज्य सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी
Premier Energy Order: प्रीमियर एनर्जी के आईपीओ को दमदार लिस्टिंग के बाद अब यूपी सरकार से 215 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. गुरुवार को शेयर में 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
Premier Energy Order: पावर कंपनी प्रीमियर एनर्जी ने शेयर बाजार में दमदार डेब्यू किया था. कंपनी के IPO को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला और ये 120 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. अब लिस्टिंग के एक दिन बाद ही कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 215 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 8085 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लिए ये ऑर्डर मिला है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी दर्ज की गई है.
Premier Energy Order: यूपी कृषि विभाग से मिला 215 करोड़ रुपए का ऑर्डर
प्रीमियर एनर्जी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग से 215 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी राज्य के कई जिलों में 8085 सौर जल पंपिंग सिस्टम की सप्लाई, स्थापना और चालू करेगी. कंपनी इस प्रोजेक्ट को मार्च 2025 तक पूरा कर लेगी. ये ऑर्डर भारत सरकार की पीएम-कुसुम योजना के तहत मिला है. इस योजना के तहत किसानों को ऊर्जा सुरक्षा देने और भारत के 2030 तक गैर जीवाश्म से 40 फीसदी बिजली उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करना है.
Premier Energy Order: 120.22 फीसदी उछाल के साथ लिस्ट हुआ कंपनी का IPO
बीएसई पर प्रीमियर एनर्जी का शेयर इश्यू प्राइस से 120.22 प्रतिशत उछाल के साथ 991 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था. बाद में यह 120.76 प्रतिशत चढ़कर 993.45 रुपये पर पहुंच गया. आखिर में यह 86.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 839.65 रुपये पर बंद हुआ. NSE पर शेयर ने 120 प्रतिशत उछाल के साथ 990 रुपये पर शुरुआत की. कारोबार के अंत में यह 86.42 प्रतिशत बढ़कर 838.90 रुपये पर बंद हुआ. प्रीमियर एनर्ज की इश्यू प्राइस 450 रुपए था.
Premier Energy Order: 19.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ प्रीमियर एनर्जी का शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान प्रीमियर एनर्जी का शेयर 19.45% फीसदी या 163.80 अंकों के उछाल के साथ 1006 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 19.50 फीसदी की तेजी के साथ 1,006.10 रुपए पर बंद हुआ है. प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के 2,830 करोड़ रुपये के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन गत गुरुवार को 74.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 37,849.27 करोड़ रुपये रहा है.
08:50 PM IST