नतीजों के बाद इस स्टॉक में अनिल सिंघवी ने दी BUY की सलाह; जानें ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: अच्छे नतीजों के दम पर पिडीलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी स्ट्रैटजी जारी की है. उन्होंने Pidilite Futures फ्यूचर्स में खरीदारी की राय दी है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. इसका असर आज (24 जनवरी) बाजार पर रहेगा. पिछले कारोबारी सेशन में मार्केट में आखिरी कुछ घंटे में तेज बिकवाली देखने को मिली. इस बीच कंपनियों के तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे आ रहे हैं. अच्छे नतीजों के दम पर पिडीलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी स्ट्रैटजी जारी की है. उन्होंने Pidilite Futures फ्यूचर्स में खरीदारी की राय दी है.
Pidilite Futures
Pidilite के स्टॉक में बुधवार (24 जनवरी) आज एक्शन देखने को मिला. बाजार खुलते ही शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Pidilite Futures में 2480 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 2575, 2625 और 2675 रुपये का दिया है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी की ऑपरेशन परफार्मेंस मजबूत रही है. कंपनी की रूरल मार्केट में ग्रोथ काफी जबरदस्त रही. वॉल्यूम ग्रोथ 10.4 फीसदी पर है.
Pidilite: कैसे रहे नतीजे
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंसो मुनाफा करीब 68 फीसदी उछलकर 510 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 304 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4 फीसदी उछलकर 3130 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) तीसरी तिमाही में 50 फीसदी (YoY) बढ़कर 743 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछली तिमाही में 496 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन्स 16.5% से बढ़कर 23.7% (YoY) हो गया.
09:33 AM IST