PICK Of The Year 2024: शेयर बाजार के लिए नया साल यानी 2024 एक्शन भरा रहने वाला है. दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ बजट, लोकसभा चुनाव, ब्याज दरों और महंगाई समेत कई ट्रिगर्स मार्केट की दिशा तय करेंगे. मार्केट की इस हलचल में चुनिंदा सेक्टर और स्टॉक्स एक्शन दिखाने वाले हैं. इसलिए नए साल में कमाई के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को 1-3 साल की अवधि के लिए दमदार आउटलुक वाले चुनिंदा शेयरों पिक किया है. इसी में से एक India Glycols भी शामिल है. 

3 कारोबार में है India Glycols

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने PICK Of The Year  के तौर पर India Glycols में खरीदारी की सलाह है. कंपनी 3 तरह के कारोबार से जुड़ी हुई है. इसमें एथेनॉल, लिकर और API कारोबार शामिल हैं, जिसमें मजबूत पकड़ है. कंपनी एथेनॉल कारोबार में सबसे मजबूत प्लेयर है. 24 करोड़ लीटर क्षमता के साथ दिग्गज ग्रेन बेस्ड एथेनॉल प्रोड्यूसर है. यह अन्य कंपनियों के मुकाबले 30% कम लागत पर एथेनॉल बनाती है.

वैल्यु अनलॉकिंग के मौके

उत्तर प्रदेश (UP) में कंट्री लिकर के मामले में दिग्गज कंपनी है, जोकि रेडिको खैतान से थोड़ा ज्यादा ही होंगे. साथ ही स्पेश्यालिटी केमिकल्स में Niche प्लेयर है. हालांकि, क्लैरिएंट को पहले ही 51% हिस्सेदारी बेची है. अगले कुछ साल में बाकी 49% हिस्सा बेचने का विकल्प मौजूदा है. शेयर 13 के PE पर वैल्युएशंस काफी आकर्षक है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी के पास तीनों सेगमेंट में कई कारोबार में वैल्यू अनलॉकिंग का मौका है. इसलिए शेयर पर 950, 1100 और 1500 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट है.