₹210 पर जाएगा यह Pharma Stock, शॉर्ट टर्म में बनेगा पैसा; केवल 2 हफ्ते में 18% उछला
Pharma Stocks to BUY: बाजार इस समय दबाव में है. इस गिरावट वाले बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए Piramal Pharma को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: ग्लोबल मार्केट में भारी बिकवाली के कारण घरेलू बाजार पर दबाव है. पांच दिनों की तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा और निफ्टी 24717 पर बंद हुआ. इधर ईरान-इजरायल-हमास के बीच टेंशन बढ़ गई है. बाजार का इमीडिएट सेंटिमेंट कमजोर लग रहा है. इस माहौल में इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने शॉर्ट टर्म के लिए Piramal Pharma और लॉन्ग टर्म के लिए Alicon Castalloy को चुना है.
Alicon Castalloy Share Price Target
Alicon Castalloy का शेयर 1310 रुपए पर बंद हुआ. यह ऑटो एंशिलियरी प्रोडक्ट्स बनाती है. यह कास्टिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके कस्टमर्स एयरोस्पेस एंड डिफेंस, ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल्स समेत कई सेक्टर में हैं. ऑटो सेक्टर में यह तीन पहिया से लेकर ट्रक और इलेक्ट्रिक व्हीकल तक को कैटर करती है. होंडा, महिंद्रा, टोयोटा, मारुति जैसे क्लाइंट हैं. 9000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 1750 रुपए का बनता है. इस साल अब तक स्टॉक ने 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बालिगा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2024
Positional term- Piramal Pharma
Long term- Alicon Castalloy #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @ambareeshbaliga pic.twitter.com/cE2e81o2ry
Piramal Pharma Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Piramal Pharma को चुना है. यह शेयर 175 रुपए की रेंज में है. जून तिमाही का रिजल्ट ठीक-ठाक रहा है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 210 रुपए का दिया गया है. इस समय यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई 179 रुपए के करीब है. यह स्तर भी टूट सकता है. इस हफ्ते शेयर में करीब 5 फीसदी, दो हफ्ते में 18 फीसदी, एक महीने में 9 फीसदी और तीन महीने में 22 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:48 PM IST