FarziBullRun: घाटे में चल रहे PSU शेयरों की फर्जी तेजी का पर्दाफाश, Anil Singhvi की पड़ताल से टूटे स्टॉक्स
PSU सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में तो केवल 3 महीने में 100 से 300 फीसदी तक की जोरदार तेजी दर्ज की गई. ट्रेडिंग सेशन में सेक्टर स्टॉक्स हर रोज बड़े मूव दिखा रहे, लेकिन फंडामेंटल लिहाज से उतनी मजबूत नहीं नजर आ रही.
#FarziBullRun: शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. मार्केट दिग्गज निवेशक हों या फिर रिटेल इनवेस्टर्स बाजार की इस तेजी को 'बुल रन' मान रहे. मिड कैप और स्मॉल कैप सेक्टर में 6 महीनों से तूफानी तेजी दर्ज की जा रही है. इसमें खासकर सरकारी सेक्टर के शेयर फोकस में हैं. PSU सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में तो केवल 3 महीने में 100 से 300 फीसदी तक की जोरदार तेजी दर्ज की गई. ट्रेडिंग सेशन में सेक्टर स्टॉक्स हर रोज बड़े मूव दिखा रहे, लेकिन फंडामेंटल लिहाज से उतनी मजबूत नहीं नजर आ रही. ज़ी बिजनेस ने इस पर बड़ा इनवेस्टिगेशन किया. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने छोटे PSU शेयरों में हो रहे बड़े एक्शन का एनलिसिस किया है. नतीजतन, अब फर्जी बुलरन वाले शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है.
Operation फर्जी बुल रन
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार के सभी स्टॉक्स में फर्जी बुल रन नहीं है, बल्कि चुनिंदा शेयरों में है. इसका सबसे बड़ा खामियाजा छोटे निवेशक यानी रिटेल इनवेस्टर्स को भरना पड़ सकता है. इसलिए ज़ी बिजनेस निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन बुल रन लेकर आया है, जिसमें फर्जी बुल रन वाले शेयरों का एनलिसिस किया जाएगा.
🚨#FarziBullRun | किन छोटे शेयरों में चल रहा है बड़ा खेल?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2023
कैसे 3 महीनों में 3 गुना चढ़े शेयर?
घाटे वाली कंपनियों में क्यों इतनी तेजी?
⚡️#ZeeBusiness का बड़ा INVESTIGATION : Operation फर्जी बुल रन@AnilSinghvi_ @deepdbhandari
https://t.co/VbNfhlpBd9
छोटे PSU शेयरों में बड़ा खेल
सरकारी सेक्टर के शेयरों में बीते 3 महीनों में 100% से 200% तक की तेजी दर्ज की गई. मार्केट गुरु ने कहा कि शो करने के दौरान भी कुछ ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने केवल 3 दिनों में 15% से 45% तक का रिटर्न दिया है. इनवेस्टिगेशन में पता चला कि इनमें से ज्यादातर शेयर सरकारी कंपनियों के शेयर हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि इनवेस्टिगेशन में शामिल शेयरों के लिए कुछ क्राइटेरिया भी तय की गई. इसमें उन कंपनियों शामिल किया है, जिनमें लगभग 90% शेयरहोल्डिंग सरकार के पास है. पब्लिक के पास सिर्फ 1% से 10% शेयर है. साथ ही इन कंपनियों में Free Float काफी कम है.
उन्होंने बताया कि ऐसे शेयरों में थोड़ा पैसा लगाकर floating stock साफ कर सकते हैं. चुंकि बाजार में भारी भरकम पैसा आ रहा है. ऐसे में शेयर corner करके बड़ी तेजी करना आसान हो जाता है. खास बात यह है कि तेजी वाले शेयरों में ज्यादातर कंपनियां घाटे में हैं.
PSU स्टॉक्स में पब्लिक और प्रोमोटर स्टेक
कंपनी प्रोमोटर (%) फंड (%) पब्लिक (%)
HMT 99.3 0.00 0.7
KIOCL 99.03 0.13 0.84
PSB 98.25 0.66 1.1
FACT 90 8.58 1.42
ITI 97.89 0.1 1.99
IOB 96.38 1.48 2.13
स्कूटर्स इंडिया 97.75 0.00 2.25
यूको बैंक 95.39 1.45 3.14
सेंट्रल बैंक 93.08 3 3.91
MMTC 89.93 2.54 7.54
एंड्र्यू यूल 91.45 0.03 8.52
MRPL 88.58 2.65 8.76
STC इंडिया 90 0.63 9.36
ITDC 87.03 2 10.97
(नोट: कंपनियों की प्रोमोटर भारत सरकार है.)
घाटे वाली कंपनियों में पब्लिक FREE FLOAT
कंपनी पब्लिक (%) Mcap(₹Cr) FREE FLOAT(₹Cr)
स्कूटर्स इंडिया 2.25 414 9
HMT 0.7 2394 17
STC इंडिया 9.4 998 93
एंड्र्यू यूल 8.5 1853 158
KIOCL 0.8 28953 243
ITI 2 30384 605
MMTC 7.5 13043 983
मुनाफे वाली कंपनियों में पब्लिक FREE FLOAT
कंपनी पब्लिक (%) Mcap(₹Cr) FREE FLOAT(₹Cr)
PSB 1.1 29497 324
ITDC 11 4220 463
FACT 1.4 48431 688
यूको बैंक 3.1 49187 1544
सेंट्रल बैंक 3.9 42345 1656
MRPL 8.8 19658 1722
IOB 2.1 83757 1784
घाटे वाली कंपनियों में रिटर्न
कंपनी 3 दिन (%) 1 महीना (%) 3 महीने (%)
स्कूटर्स इंडिया 10 53 55
HMT -4 76 140
STC इंडिया 29 37 102
एंड्र्यू यूल 1 8 51
KIOCL 44 51 141
ITI 16 67 191
MMTC 16 45 150
मुनाफे वाली कंपनियों में रिटर्न
कंपनी 3 दिन (%) 1 महीना (%) 3 महीने (%)
FACT 21 22 35
MRPL 14 22 34
ITDC 25 26 47
IOB 2.4 12 77
यूको बैंक 0.5 -11.7 44.8
सेंट्रल बैंक 1.2 -5.8 54.6
PSB 1 -13 30
शेयरों में खबरों का है ट्रिगर्स?
अनिल सिंघवी का स्टॉक एनलिसिस
स्कूटर्स इंडिया
Q1FY20 से लगातार 0 आय , कंपनी में कोई कामकाज नहीं
HMT
पिछली 13 तिमाहियों में लगातार घाटा, सिर्फ Q4FY22 में अन्य आय के चलते मुनाफा
- 13 में से 12 तिमाहियों में कामकाजी घाटा, सिर्फ Q4FY21 में 1 करोड़ का कामकाजी मुनाफा
- FY12 से लेकर अब तक कंपनी की आय में ना के बराबर ग्रोथ
STC
- Q4FY21 से ना के बराबर/शून्य आय
- Q4FY22 में -8 करोड़ की निगेटिव आय
- पिछली 13 तिमाहियों से लगातार घाटा, पिछली 5 तिमाहियों से 0 आय
- लंबे समय से MMTC और STC को बंद करने का विचार कर रही है सरकार
एंड्र्यू यूल
- पिछली 13 तिमाहियों में से 8 बार घाटा
- पिछले 5 साल से लगातार कामकाजी घाटा
- 2012 से अब तक आय में कोई खास बढ़त नहीं
KIOCL
- पिछली 8 तिमाहियों में से 6 तिमाहियों में घाटा
- FY22 में `313 करोड़ मुनाफे के मुकाबले FY23 में `98 करोड़ का घाटा
- Q1FY23 में घाटा `44 करोड़ से बढ़कर `58 करोड़
ITI (Positive)
- 11 सितंबर को SMAASH नाम से PC/लैपटॉप ब्रांड उत्पादन की खबर
MMTC
- पिछली 5 तिमाहियों में लगातार कामकाजी घाटा
- Q1FY24 में `122 करोड़ घाटे के सामने `15 करोड़ का मुनाफा
- OFS असफल हुआ
- लंबे समय से MMTC और STC को बंद करने का विचार कर रही है सरकार
ज़ी बिज़नेस के बड़े सवाल
1.घाटे वाली कंपनियों में तेजी क्यों?
2.सरकारी कंपनियों के शेयरों में ही तेजी क्यों?
3.कैसे हो रहा है कम floating वाले शेयरों में खेल?
4.ना म्युचुअल फंड ना FII, तो खरीदे किसने?
5.सरकारी कंपनियों की वजह से इनकी तेजी पर शक नहीं?
6.क्या सरकारी कंपनियों पर है सरकार की नजर?
7.क्या अंत में रिटेल निवेशक ही फसेंगे?
अनिल सिंघवी की रिटेल निवेशकों को राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने रिटेल निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हर किसी सरकारी कंपनी के शेयरों में आंख बंद करके पैसा नहीं लगाएं. निवेशक बिना किसी हड़बड़ी या फिर जल्दबाजी में पैसा न लगाएं. अगर सरकारी कंपनी में पैसा लगाना है तो उसका बैलेंसशीट देखें, प्रॉफिट देखें या फिर रिपोर्ट पढ़ें, जोकि एक्सचेंज पर उपलब्ध होते हैं. उन्होंने कहा कि रिटेल निवेशक घाटे वाली कंपनियों से दूर रहें.
ऑपरेशनल फर्जी बुल रन का असर
शेयर गिरावट
HMT Ltd -2%
KIOCL - 6.92%
PSB -2.98%
FACT - 4.84%
ITI -0.17%
IOB -2.73%
SCOOTERS INDIA - 4.99%
UCO Bank - 2.89%
Central Bank -3.69%
MMTC -9.99%
Andrew Yule -5.34%
MRPL -2.69%
STC India -10%
ITDC -5.57%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST