महारत्न PSU स्टॉक बना 'रॉकेट'! 8% चढ़ गया शेयर, ब्रोकरेज बुलिश; जानें अगला TGT
ONGC Share Price: कंपनी ने पिछले दिनों पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए थे, और इसके बाद KG बेसिन उत्पादन की गाइडेंस को Reiterate किया है. साथ ही ब्रोकरेज की ओर से इसपर शेयर प्राइस बढ़ाने के चलते यहां अच्छी तेजी आई है.
ONGC Share Price: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार में जबरदस्त तेजी दिखाई दी. बाजार में जबरदस्त रिकवरी के बीच आईटी, मेटल, ऑटो, ऑयल एंड गैस सेक्टर इंडेक्स में अच्छी उछाल देखी गई. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3% से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई. इस बीच Nifty पर महारत्न PSU शेयर ONGC (Oil & Natural Gas Corporation) टॉप गेनर बना था. स्टॉक में आज करीब 8% की तगड़ी तेजी दर्ज हुई. स्टॉक आज के कारोबार में 330 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया.
कंपनी ने पिछले दिनों पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए थे, और इसके बाद KG बेसिन उत्पादन की गाइडेंस को Reiterate किया है. साथ ही ब्रोकरेज की ओर से इसपर शेयर प्राइस बढ़ाने के चलते यहां अच्छी तेजी आई है.
ONGC पर सबकी नजरें
कंपनी ने तीसरी तिमाही से Krishna Godavari बेसिन उत्पादन की गाइडेंस को रीइटरेट किया है. JP Morgan का कहना है कि H2FY25 से ऑयल और गैस के उत्पादन वॉल्यूम में रिकवरी होगी. अक्टूबर से Mozambique में चुनाव के बाद LNG काम शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी का आने वाले समय में सालाना कैपेक्स 32,000-33,000 करोड़ जारी रखने का इरादा है. उधर, Jefferies ने कहा कि वैल्यूएशन अभी भी काफी आकर्षक है.
किस टारगेट के लिए ONGC में करें खरीदारी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ONGC के गाइडेंस को देखते हुए Jefferies ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया है. ब्रोकरेज हाउस ने Buy की रेटिंग के साथ ONGC पर टारगेट प्राइस को 390 से बढ़ाकर 410 कर दिया है. ये पिछली क्लोजिंग 306 रुपये के मुकाबले 33% का अपसाइड टारगेट है.
ONGC Q1Fy25 Results (Stand QoQ)
ONGC ने सोमवार को अपने नतीजे पेश किए थे, जिसमें उसका रेवेन्यू 34636.7 से बढ़कर 35266.4 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA 17407 करोड़ से बढ़कर 18618 करोड़ हो गया है. मार्जिन में भी सुधार आया है, ये 49.1% के अनुमान से भी बेहतर रहा है. पिछली तिमाही के 50.25% मार्जिन से बढ़कर ये 52.8% पर हो गया है.
02:20 PM IST