Nykaa Share बेचने वालों की लंबी लिस्ट, लॉक-इन के बाद शेयरहोल्डिंग में बदलाव, खरीदें या बेचें? जानें
Nykaa Share: Nykaa के कई एंकर निवेशक हैं, जो अपना शेयर बेचकर निकल रहे हैं, क्योंकि लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है. Lighthouse India कंपनी भी आज मंगलवार को अपना बड़ा हिस्सा बेच रही है. कंपनी का शेयर प्राइस लिस्टिंग के मुकाबले आधा हो गया है.
Nykaa Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa में लगातार बिकवाली चल रही है. IPO के पहले से शेयर होल्ड करने वाले कई एंकर निवेशक हैं, जो अपना शेयर बेचकर निकल रहे हैं, क्योंकि लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है. प्राइवेट इक्विटी फर्म Lighthouse India कंपनी भी आज मंगलवार को अपना बड़ा हिस्सा बेच रही है. कंपनी इसके पहले भी अपनी होल्डिंग का कुछ हिस्सा बेच चुकी है. कंपनी का शेयर प्राइस लिस्टिंग के मुकाबले आधा हो गया है. आज दोपहर नायिका के स्टॉक में 12:15 के आसपास इसमें 6.10 रुपये या 3.32% की गिरावट आई थी और इसका प्राइस 177.40 रुपये पर था.
कितने शेयरहोल्डर्स बचे?
लॉकइन खत्म होने के बाद 67% होल्डिंग बेचने के लिए ओपन हो गई थी. इसके बाद बड़ी संख्या में फॉरेन इन्वेस्टर्स और प्री-लॉक इन इन्वेस्टर्स ने अपनी हिस्सेदारी कम की है. 12 नवंबर, 2022 के मुताबिक, कंपनी की शेयरहोल्डिंग में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 52.36%, म्युचुअल फंड 2.16% और FPIs के पास 6.16% की हिस्सेदारी है.
विदेशी निवशक देखें तो
क्राविस इन्वेस्टमेंट- 1.13%
फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट- 1.29%
लाइटगाउस इंडिया फंड- 2.04%
TPG ग्रोथ- 2.28%
स्टीडव्यू कैपिटल मॉरिशस- 3.45%
बिकवाली किसने की है?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अब तक लाइटहाउस इंडिया फंड III दो बार हिस्सेदारी बेच चुकी है. इसके अलावा माला गोपाल गांवकर, नरोत्तम एस सेकसारिया, TPF ग्रोथ IV SF PTE, SEGANTII इंडिया मॉरिशस, लाइटहाउस इंडिया फंड III ने भी अपना कुछ हिस्सा बेचा है.
📈लॉक-इन के बाद शेयरहोल्डिंग में बदलाव...#NYKAA में अब कितना प्रोमोटर का हिस्सा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2022
Nykaa में कितनी MFs, FPIs की हिस्सेदारी?
🎬➡️NYKAA के शेयर धारक जरूर देखें ये विडियो..@Nupurkunia | #StocksInFocus
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/sdbPjIJZ6x pic.twitter.com/surys8TIhJ
Nykaa के निवेशकों के लिए क्या है एक्सपर्ट की राय?
प्रॉफिटमार्ट के डायरेक्टर रिसर्च अविनाश गोरक्षकर ने नायिका के निवेशकों को सलाह दी कि "कंपनी के प्रॉडक्ट्स भले ही खरीदें लेकिन शेयर नहीं. अभी खरीदने की सलाह नहीं है. महीने भर में बोनस शेयर आने वाले हैं, तो अभी बिकवाली का प्रेशर आएगा. और सबसे बड़ी बात कि 247 करोड़ रुपये की इक्विटी में मुश्किल से 25-30 पैसे की अर्निंग आएगी. बड़ा इजाफा नहीं आएगा तो मार्केट स्टॉक को रेट नहीं करेगा."
उन्होंने यह भी कहा कि "हालांकि कंपनी का बिजनेस अच्छा है, लेकिन मार्केट अच्छी तरह ग्रोथ करेगा, लेकिन कंपनी इसे कैसे कैपिटलाइज करेगी, अर्निंग ग्रोथ रिकॉर्ड करेगी, इसे देखते हुए अभी इससे बचने की सलाह रहेगी."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:38 PM IST