Nykaa की टेंशन बढ़ी! CFO अरविंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या रही वजह
फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अरविंद अग्रवाल ने CFO पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो जाएगा. अग्रवाल आगे डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप सेक्टर से जुड़ेंगे.
फैशन और ब्यूटी प्लैटफॉर्म नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अरविंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने मंगलवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी.
CFO अरविंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अरविंद अग्रवाल ने CFO पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो जाएगा. अग्रवाल आगे डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप सेक्टर से जुड़ेंगे. अरविंद अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कि नायका में उनका सफर अविश्वसनीय रहा. कार्यकाल के दौरान जो कुछ मैंने सीखा है उसका इस्तेमाल डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप स्पेस में पर्सनल ग्रोथ के लिए करुंगा.
नए CFO की नियुक्ति जल्द
नायका नए CFO की नियुक्ति की प्रक्रिया में काम कर रही है. कंपनी के नए अपॉइनमेंट पूरा होने के बाद एक्सचेंज को सूचित कर देगी. बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में 10 नवंबर को ही शेयर की लिस्टिंग हुई थी. इस साल 10 नवंबर को शेयर का एक्स-बोनस डेट भी था. खास बात यह है कि इसी दिन प्री-IPO निवेशकों के लिए वन ईयर लॉक इन खत्म हो गया. 2022 में अबतक करीब 50 फीसदी तक टूट चुका है.
कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉक इन खत्म होने के बाद 67% हिस्सेदारी बिक्री के लिए खुल गई थी. इसके बाद बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों और प्री-लॉक इन इन्वेस्टर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. 12 नवंबर, 2022 के मुताबिक, कंपनी की शेयरहोल्डिंग में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.36%, म्यूचुअल फंड 2.16% और FPIs के पास 6.16% की हिस्सेदारी है. शेयर के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:47 PM IST