Nykaa की टेंशन बढ़ी! CFO अरविंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या रही वजह
फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अरविंद अग्रवाल ने CFO पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो जाएगा. अग्रवाल आगे डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप सेक्टर से जुड़ेंगे.
फैशन और ब्यूटी प्लैटफॉर्म नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अरविंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने मंगलवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी.
CFO अरविंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अरविंद अग्रवाल ने CFO पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो जाएगा. अग्रवाल आगे डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप सेक्टर से जुड़ेंगे. अरविंद अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कि नायका में उनका सफर अविश्वसनीय रहा. कार्यकाल के दौरान जो कुछ मैंने सीखा है उसका इस्तेमाल डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप स्पेस में पर्सनल ग्रोथ के लिए करुंगा.
नए CFO की नियुक्ति जल्द
नायका नए CFO की नियुक्ति की प्रक्रिया में काम कर रही है. कंपनी के नए अपॉइनमेंट पूरा होने के बाद एक्सचेंज को सूचित कर देगी. बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में 10 नवंबर को ही शेयर की लिस्टिंग हुई थी. इस साल 10 नवंबर को शेयर का एक्स-बोनस डेट भी था. खास बात यह है कि इसी दिन प्री-IPO निवेशकों के लिए वन ईयर लॉक इन खत्म हो गया. 2022 में अबतक करीब 50 फीसदी तक टूट चुका है.
कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
लॉक इन खत्म होने के बाद 67% हिस्सेदारी बिक्री के लिए खुल गई थी. इसके बाद बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों और प्री-लॉक इन इन्वेस्टर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. 12 नवंबर, 2022 के मुताबिक, कंपनी की शेयरहोल्डिंग में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.36%, म्यूचुअल फंड 2.16% और FPIs के पास 6.16% की हिस्सेदारी है. शेयर के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:47 PM IST