₹1000 पर जाएगा यह NBFC Stock, ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; 40% मिलेगा रिटर्न
NBFC Stocks to BUY: डैम कैपिटल ने एनबीएफसी Five Star Business Finance में कवरेज की शुरुआत की है और 40 फीसदी का पहला अपसाइड टारगेट दिया है.
NBFC Stocks to BUY: फाइव स्टार बिजनेस एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. यह स्मॉल बिजनेस लोन और सिक्योर्ड मॉर्गेज लोन बांटती है. यह माइक्रो एंटरप्रेन्योर और सेल्फ एंप्लॉयड को फाइनेंशियल असिसटेंस देती है. ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर 3.2 फीसदी की तेजी के साथ 727 रुपए (Five Star Business Finance Share) पर बंद हुआ.
DAM Capital ने कवरेज की शुरुआत की है
DAM Capital ने इस एनबीएफसी में कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने कहा कि जिस बिजनेस सेगमेंट में यह है, वहां एंट्री बैरियर ज्यादा है और मार्केट बहुत बड़ा है. कम कॉम्पिटिशन के कारण इसे प्राइसिंग का फायदा भी मिलता है. इसका AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट केवल 8265 करोड़ रुपए का है. कंपनी के पास मार्केट शेयर बढ़ाने का बड़ा मौका है. NBFC का फोकस टायर-3 से टायर-6 शहरों पर है.
#FiveStarBusiness पर आई Report , DAM कैपिटल क्यों हुआ बुलिश?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2023
मार्केट शेयर बढ़ाने का अच्छा मौका,मार्केट शेयर अभी सिर्फ 0.4%
जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में@Nupurkunia #ShareMarket pic.twitter.com/c3cN74obE7
1-10 लाख का लोन देता है यह NBFC
यह एनबीएफसी अमूमन 1-10 लाख का लोन बांटता है जिसकी अवधि 7 सालों तक होती है. अभी इसके 456 ब्रांच हैं और आने वाले समय में ब्रांच एक्सपैंशन का बड़ा प्लान है. सालाना 100 नए ब्रांच जोड़ने की योजना है. इसकी असेट क्वॉलिटी काफी अच्छी है. कैपिटल एडिक्वेसी 59% के करीब है.
Five Star Business Finance Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन तमाम फैक्टर्स के साथ ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है और कवरेज की शुरुआत की है. पहला टारगेट 1000 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 727 रुपए पर है. वर्तमान स्तर से यह करीब 40 फीसदी ज्यादा है. नवंबर 2022 में इसका IPO आया था जिसका इश्यू प्राइस 474 रुपए था. साल 2023 में इस स्टॉक ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:59 PM IST