Navratna शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लो, मिलेगा जोरदार मुनाफा
Navratna Stocks to buy: जेफरीज (Jefferies) ने CONCOR खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 16 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Jefferies bullish on CONCOR
Jefferies bullish on CONCOR
Navratna Stocks to buy: सरकार की नवरत्न कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India) के शेयर में आज (14 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा उछाल है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ट्रांसपोर्ट सर्विसेज सेक्टर की PSU कंपनी पर ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 16 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Container Corp: ₹825 नया टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने कंटेनर कॉर्प (CONCOR) पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 775 रुपये से बढ़ाकर 825 रुपये किया है. 13 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 699 पर बंद हुआ था इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर 22 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. यह 'नवरत्न' स्टॉक फिलहाल अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 16 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 9 नवंबर 2022 को स्टॉक ने 829 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था.
Container Corp: क्या है जेफरीज की राय
जेफरीज का कहना है कि रोड टू रेल कॉर्गो शिफ्ट से एक नया मूवमेंट दिखाई दे रहा है. दादरी-रेवाड़ी खंड पूरा होने के बाद ट्रैक्शन नजर आ रहा है. कंपनी का टर्नअराउंड टाइम फास्ट है और लागत में 15 फीसदी की कीमत से रेल कॉरिडोर को सपोर्ट मिल रहा है. FY24 का गाइडेंस 10 फीसदी सालाना है. घरेलू VOI ग्रोथ 15 फीसदी सालाना रह सकती है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अपना मार्केट शेयर दोबारा से हासिल करने के लिए तैयार नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि डेडिकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर (DFC) नेटवर्क का कंपनी को फायदा होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:05 AM IST