2 हफ्ते में 22% भागने के बाद अभी और दौड़ लगाएगा यह Navratna PSU Stock, रखें नजर
Navratna PSU Stocks: इन्फ्रा सेक्टर की सरकारी कंपनी NBCC के शेयर में नया ब्रेकआउट मिला है. 2 हफ्ते में यह 22 फीसदी उछल चुका है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अभी भी कमाई का मौका है.
Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी है और निफ्टी 22500 के पार न्यू हाई पर कारोबार कर रहा है. इस तेजी का कारण आईटी स्टॉक्स में मजबूती है. दरअसल पहली तिमाही में TCS ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया जिसके कारण शेयर में 6 फीसदी से अधिक तेजी है. मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर है. इस तेजी के बाजार में JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए 3 दमदार मिडकैप शेयरों को चुना है.
Vinati Organics Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने स्पेशिएलिटी केमिकल स्टॉक Vinati Organics को चुना है. यह शेयर 1910 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 16-18 महीनों में यह स्टॉक करेक्शन मोड में था. डेली और विकली चार्ट पर इसने एक ब्रेकआउट दिया है. रिस्क रिवार्ड रेशियो काफी फेवरेबल लग रहा है. 1700 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2100 रुपए का पहला और 2250 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.
PNC Infra Share Price Target
पोजिशनल आधार पर PNC Infra को चुना गया है. यह शेयर 528 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बजट से पहले इस सेक्टर में मोमेंटम बनता दिख रहा है. 475-480 रुपए की रेंज में अच्छा बेस बना हुआ है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. 575 रुपए का पहला और 610 रुपए का दूसरा लक्ष्य दिया गया है. 490 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के तेजस शाह के 3 बेहतरीन Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 12, 2024
Short Term- NBCC
Positional Term- PNC Infra
Long Term- Vinati Organic Ltd #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_@tejasshah2512 pic.twitter.com/hVg8f7rWGX
NBCC Share Price Target
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने नवरत्न पीएसयू NBCC को चुना है. यह शेयर 190 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी हफ्ते शेयर ने 198 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. यह कंपनी भी इन्फ्रा स्पेस से है. 184 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 205 रुपए का पहला और 215 रुपए का दूसरा लक्ष्य दिया गया है. पिछले दो हफ्ते में इस स्टॉक में 22 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:05 PM IST