2-3 दिन में ₹285 टच करेगा ये Navratna PSU Stock, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Navratna PSU Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Navratna PSU Stock NMDC में 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Navratna PSU Stock to Buy
Navratna PSU Stock to Buy
Navratna PSU Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (15 मई) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि थोड़ी देर बाद बिकवाली हावी हुई. बाजार में उतार-चढ़ाव है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Navratna PSU Stock NMDC में 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स सपाट दिख रहे थे, लेकिन इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती नजर आई. सेंसेक्स ओपनिंग में 132 अंकों की बढ़त के साथ 73,237 पर खुला. निफ्टी 58 अंकों की बढ़त के साथ 22,276 पर खुला. Nifty Bank भी 47,900 के ऊपर खुला.
NMDC: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने नवरत्न पीएसयू शेयर NMDC को 2-3 दिन के नजरिए से टेक्निकल पिक चुना है. टारगेट 285 रुपये रखा है. 14 मई 2024 को शेयर का भाव 265 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 7-8 फीसदी उछल सकता है.
NMDC: कैसी है शेयर की चाल
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
NMDC में बुधवार को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. दोपहर तक के कारोबार में शेयर आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था. स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया. सालभर में स्टॉक 150 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. पिछले 6 महीने में स्टॉक में 55 फीसदी रिटर्न आया. 2024 में अब तक शेयर 25 फीसदी बढ़ चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 273.10 और लो 103.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 78,159 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:52 PM IST