3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये नवरत्न Power PSU, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 2 साल में 240% उछला
Navratna Power PSU Stock to Buy: नवंबर 2023 से स्टॉक अपने 50 डे EMA से ऊपर बना हुआ है और अब कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट के कगार पर है.
Navratna Power PSU Stock to Buy: विदेशी निवेशकों की खरीदारी, मानसून की चाल और कंपनियों के नतीजों की बेहतर शुरुआत की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. बाजार में रैली के बीच घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए पावर पीएसयू स्टॉक एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) को पिक किया है. इसको नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है और यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. दो साल में इसने 240 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
NHPC Share Price Target
ICICI Direct ने 3 महीने के नजरिए से NHPC में खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक की बाइंग रेंज ₹111 - ₹115 है. स्टॉप लॉस ₹102 रखना है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट 132 रुपये प्रति शेयर दिया है. 12 जुलाई को स्टॉक 0.92 फीसदी गिरकर 113 के स्तर पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 17 फीसदी तक उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- ये है मुनाफे वाली खेती! कम लागत और कम जगह में हो जाएगा शुरू, सरकार भी कर रही मदद, ऐसे उठाएं फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि बीएसई पावर इंडेक्स (BSE Power Index) 15 वर्षों के मल्टीईयर ब्रेकआउट के बाद स्ट्रक्चरल अपट्रेंड में है. NHPC कप और हैंडल फॉर्मेशन से बाहर निकल रहा है और 50-डे EMA से ऊपर खरीद मांग बढ़ गई है, जो ऊपर की ओर बढ़ने और फ्रेश एंट्री को फिर से शुरू करने का संकेत देता है. स्ट्रक्चरल रूप से हमने देखा है कि पिछले 6 महीनों में प्राइस एक्शन कप और हैंडल पैटर्न बनाती हुई दिख रही है, जो आने वाले महीनों में स्ट्रक्चरल अपट्रेंड के जारी रहने का अच्छा संकेत है. नवंबर 2023 से स्टॉक अपने 50 डे EMA से ऊपर बना हुआ है और अब कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट के कगार पर है.
NHPC Share Price History
एनएचपीसी एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक का 52 वीक हाई 117.80 और लो 44.87 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,13,508.89 करोड़ रुपये है. इस हफ्ते स्टॉक 9 फीसदी, दो हफ्ते में 12 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी, 3 महीने में 22 फीसदी और 6 महीने में 63 फीसदी चढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक में 70 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर में 140 फीसदी, 2 साल में 242 फीसदी और 3 साल में 335 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:01 PM IST