बजट के बाद नए हाई पर Infra PSU Stock, एक महीने 100% रिटर्न; शेयर पर रखें नजर
Infra PSU Stock:शुरुआती घंटे के कारोबार में ही यह शेयर 16 फीसदी के आसपास उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. यह Navratna Infra PSU Stock महज एक महीने में निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है.
Navratna Infra PSU Stock
Navratna Infra PSU Stock
Infra PSU Stock: अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने FY 25 के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11.1 लाख करोड़ के कैपेक्स का ऐलान किया. यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का करीब 3.4 फीसदी है. इंफ्रा पर मोदी सरकार के जबरदस्त कैपेक्स प्लान से इंफ्रा स्टॉक्स में तगड़ा मूवमेंट देखा जा रहा है. शुक्रवार (2 फरवरी) को PSU Stock NBCC में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती घंटे के कारोबार में ही यह शेयर करीब 16 फीसदी उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. यह स्टॉक महज एक महीने में निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है.
NBCC Share Price: रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक
सरकार की ओर से इंफ्रा पर ताबड़तोड़ खर्च का फायदा सरकारी कंपनी NBCC इंडिया को मिलता दिख रहा है. इस असर शेयर के भाव पर रहा. आज शेयर करीब 5.5 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 150 के लेवल पर खुला. थोड़ी देर बाद ही स्टॉक करीब 16 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 164.20 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. यह स्टॉक का 52 वीक हाई है.
NBCC Share Price History: 1 महीने में पैसा डबल
NBCC के स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें तो महज 1 महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. बीते एक माह में एनबीसीसी में निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न मिला है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 250 फीसदी से ज्यादा और बीते एक साल में 350 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है. सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सरकारी कंपनी का मार्केट कैप 29,55,600 करोड़ हो गया.
Budget में इंफ्रा पर भारी खर्च का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (1 फरवरी) को बजट स्पीच में कहा कि 2024-25 के लिए देश का कैपिटल एक्सपेंडिचर को 11 फीसदी बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3.4 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है. पिछले चार साल में कैपिटल एक्सपेंडिचर के तीन गुना होने से इकोनॉमिक ग्रोथ और जॉब्स पर कई गुना प्रभाव पड़ा है. भारतीय विमानन कंपनियों ने 1,000 नए विमानों का ऑर्डर दिया है. इस कैपेक्स का इस्तेमाल डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाएगा. लक्षद्वीप सहित हमारे सभी बंदरगाहों की कनेक्टिविटी, टूरिज्म को सुधारने के लिए इंफ्रा और सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट शुरू की जाएंगी.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:47 PM IST