Mutual Funds ने मिडकैप के इन 5 शेयरों में की सबसे ज्यादा खरीदारी, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये स्टॉक्स?
Mutual Funds midcap stocks: म्यूचुअल फंड हाउस मिलकर सितंबर के महीने में मिडकैप में सबसे ज्यादा भरोसा एलआईसीआई हाउसिंग फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक जैसे शेयरों पर दिखाया है.
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं. पहला तरीका है कि सीधा स्टॉक खरीदें. दूसरा तरीका है कि आप म्यूचुअल फंड की मदद से बाजार में निवेश करें. यह निवेश का डिसिप्लिन वाला तरीका होता है. इसमें फंड मैनेजर आपके पैसे को मैनेज करता है. ये स्किल्ड प्रफेशनल होते हैं जिनके पास बाजार का सालों का अनुभव होता है. म्यूचुअल फंड में SIP की मदद से निवेश करना और फायदेमंद होता है. बीते महीने म्यूचुअल फंड्स ने इक्विटी फंड में 14 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया. इस आर्टिकल में आपको उन पांच मिडकैप शेयरों के बारे में बताएंगे जिनमें सबसे ज्यादा खरीदारी की गई.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
म्यूचुअल फंड हाउस ने सबसे ज्यादा LIC Housing Finance में 3455 करोड़ के शेयर खरीदे. अगस्त में भी 2981 करोड़ के शेयर खरीदे गए थे. आज यह शेयर 408 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शेयरखान ने इस स्टॉक का टार्गेट 505 रुपए रखा है. एमके ग्लोबल ने 490 रुपए और प्रभूदास लीलाधर ने 450 रुपए का टार्गेट दिया है.
हटसन एग्रो प्रोडक्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Hatsun Agro Product के 1760 करोड़ के शेयर खरीदे गए. अगस्त में 1454 करोड़ की खरीदारी की गई थी. आज यह शेयर 1017 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1517 रुपया और न्यूनतम स्तर 837 रुपया है. कंपनी का मार्केट कैप 21935 करोड़ रुपए है.
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन
CG Power and Industrial Solutions के 1621 करोड़ के शेयर खरीदे गए. अगस्त में 1105 करोड़ के शेयर खरीदे गए थे. आज यह शेयर 254 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 38825 रुपए है. इस साल अब तक इस शेयर ने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में 1665 फीसदी का रिटर्न दिया है.
केनरा बैंक
Canara Bank के 1634 करोड़ के शेयर खरीदे गए. अगस्त में 1480 करोड़ के शेयर खरीदे गए थे. आज यह शेयर 237 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. जून रिजल्ट के बाद एमके फाइनेंशियल ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 282 रुपए और मोतीलाल ओसवाल ने 300 रुपए का टार्गेट रखा है.
पंजाब नेशनल बैंक
Punjab National Bank के कुल 1478 करोड़ के शेयर खरीदे गए. अगस्त में 1223 करोड़ के शेयर खरीदे गए थे. आज यह शेयर 37 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बैंक का मार्केट कैप 40630 करोड़ रुपए है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 48.20 रुपए और न्यूनतम स्तर 28.05 रुपए है.
02:34 PM IST