Multibagger stock: महज 1 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹3.35 लाख, कंपनी अब 1:5 के रेश्यो में कर रही स्टॉक स्प्लिट
Multibagger stock: कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर के स्टॉक सब-डिविजन को 2 रुपये प्रति फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर करने की मंजूरी दे दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Multibagger stock: शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी छोटी कंपनियां भी है, जिन्होंने निवेशकों को एक साल से कम समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है. निवेशकों की वेल्थ डबल, ट्रिपल या इससे ज्यादा हो गई है. ऐसी ही एक कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (Servotech Power Systems Ltd) है. स्मल-कैप कंपनी सर्वोटेक पावर ने बीते एक साल में अबतक निवेशकों को 235 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं महज 6 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल शेयर में देखने को मिला. कंपनी ने अब 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का एलान किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर के स्टॉक सब-डिविजन को 2 रुपये प्रति फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर करने की मंजूरी दे दी है.
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी बोर्ड की 7 दिसंबर 2022 को हुई मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल को मंजूरी दे दी. इसमें 10 रुपये प्रति (फुली पेड-अप) फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये प्रति (फुली पेड-अप) फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर में स्प्ल्टि होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2 साल में ढाई गुना हुई दौलत
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. NSE SME प्लैटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनी का बीते एक साल में अब तक का रिटर्न 235 फीसदी रहा. यानी, अगर किसी ने 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो, आज उसकी वैल्यू 3.35 लाख रुपये होती. 2017 में इस कंपनी का आईपीओ आया था. 31 रुपये के भाव पर स्टॉक ने एक्सचेंज पर एंट्री की थी. 13 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 162 पर है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:57 PM IST