1 साल में पैसा डबल करने वाले मल्टीबैगर PSU Stock में BUY का मौका, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
Multibagger PSU Stock: ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने ITDC के शेयर में शॉर्ट-टर्म के लिए BUY की सलाह दी है.
Multibagger PSU Stock: मल्टीबैगर पीएसयू इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) के शेयर ने सिर्फ 1 साल में निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा किया है और इसमें आगे भी और तेजी आएगी. आईटीडीसी, टूरिज्म मंत्रालय के तहत एक हॉस्पिटेलिटी, रिटेल और एजुकेशन पीएसयू है. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने ITDC के शेयर में शॉर्ट-टर्म के लिए BUY की सलाह दी है.
Short Term- ITDC
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन शॉर्ट-टर्म के लिए सरकारी कंपनी आईटीडीसी (ITDC) में खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 850 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉपलॉस 740 रुपये रखना है. 20 अगस्त को स्टॉक 765.20 के स्तर पर है. इस भाव से शेयर में आगे 10 फीसदी से ज्यादा का उछला आ सकता है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में रोड प्रोजेक्ट के लिए HMPL सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी, शेयर 5% चढ़ा, 1 साल में 200% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संदीप जैन के अनुसार, यह शेयर हाई लेवल के लिए रफ्तार पकड़ता दिख रहा है और अच्छे वैल्युएशन पर पोजिशनल अवसर प्रदान करता है. आईटीडीसी में सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है और यह पर्यटन से संबंधित कई सेवाएं प्रदान करता है. एक साल में शेयर ने 108 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Positional Term- Albert David
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने फार्मा कंपनी Albert David में खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक, यह ऊपरी स्तर से करेक्टेड है. 1600 के लेवल से 1200 के लेवल पर है. एक छोटी कंपनी है. मार्केट कैप 705.41 करोड़ रुपये है. सस्ते वैल्युएशन वाली कंपनी है. साल 1938 से कंपनी कार्यरत है. जीडी कोठारी ग्रुप कोलकाता बेस्ड है. टेक्सलाइल्स, फार्मा सेक्टर के बिजनेस में है. वैल्युएश भी आकर्षक है. प्रोमोटर्स की अच्छी हिस्सेदारी है. FII-DII करीब 2.5 फीसदी होल्ड करते हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में रोड प्रोजेक्ट के लिए HMPL सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी, शेयर 5% चढ़ा, 1 साल में 200% दिया रिटर्न
संदीप जैन ने Albert David का टारगेट प्राइस 1350/1390 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉपलॉस 1150 रुपये रखना है. शेयर 1236 के स्तर पर है. करंट प्राइस से शेयर में 13 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Long Term- CEAT
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए टायर स्टॉक CEAT में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3150 रुपये प्रति शेयर दिया है. इसमें 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है. स्टॉक अभी 2760 के स्तर पर है. इस भाव से शेयर आगे 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, टायर स्टॉक के वैल्युएशन सस्ते हैं. रॉ मेटेरियल की कीमतों की वजह से इसमें वॉलेटिलिटी बनी रहती है. यह 3 हजार के लेवल से करेक्ट हुआ स्टॉक है. FII-DII का इसमें पूरा भरोसा है. कंपनी में इनकी हिस्सेदारी करीब 36 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- डूबे खेत कराएगा लाखों का मुनाफा, किसान करें यह खेती, सरकार भी दे रही 72,750 रुपये
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:44 PM IST