Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार फ्लैट है. एक दिन के करेक्शन के बाद मिडकैप्स में फिर से तेजी जारी है. साल 2023 में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 43 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और ज्यादातर शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली. ऐसे में अब निवेशक क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस बनाकर रखें. मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी शारदा ने इस कैटिगरी से 3 Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना. आइए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

NLC India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद NLC India Share है. इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 220 रुपए के स्तर पर है. 2023 में अब तक इस स्टॉक ने 160 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके लिए 250 रुपए का टारगेट और 205 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 227 रुपए और ऑल टाइम हाई 278 रुपए है.

Kalyan Jewellers Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Kalyan Jewellers Share है. यह शेयर करीब दो फीसदी के तेजी के साथ 333 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 2023 में इस स्टॉक ने 165 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके लिए 365 रुपए का टारगेट और 320 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 360 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.

KPIT Technologies Share Price Target

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद KPIT Technologies Share है. आधे फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1530 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.  2023 में इस स्टॉक ने 120 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट ने 1650 रुपए का टारगेट और 1500 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस स्टॉक के लिए 1640 रुपए ऑल टाइम हाई है जो इसका 52 वीक हाई भी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)