Muhurat Picks: दिवाली पर करें शुभ निवेश! ICICI Direct ने कहा खरीदें ये 5 शेयर, मिलेगा धमाकेदार रिटर्न
रूस-यूक्रेन युद्ध, ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी और रिकॉर्ड महंगाई से ग्लोबल सेंटीमेंट गड़बड़ाया हुआ है, तो ऐसी स्थिति में ग्लोबल एक्सपोजर वाली कंपनियों में निवेश जोखिम भरा है.
दिवाली आने में कुछ समय ही बचा है. यानी मुहूर्त ट्रेडिंग का दिन नजदीक आ रहा है. शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप भी शुभ दिन पर निवेश की सोच रहे, तो आपके लिए ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने खास मुहूर्त पिक्स (Muhurat Picks) चुना है. इसमें दमदार 5 शेयरों को शामिल किया गया. इनसे आपको करीब 34 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा. जबरदस्त फंडामेंटल वाले ये शेयर अगले एक साल में आपको किसी अन्य निवेश के मुकाबले काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक अगली दिवाली तक बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, इंफ्रा और ऑटो के शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल सकती है. ऐसे में ICICI Direct ने 5 मुहूर्त पिक्स दिए हैं...
एक्सिस बैंक (Axis Bank):
प्राइवेट सेक्टर में देश का दिग्गज बैंक है. पिछले 5 साल में CAGR करीब 13 फीसदी है. बैंक का फोकस रिटेल सेगमेंट पर ज्यादा है. बैंक ने करीब 80 फीसदी अनसिक्योर्ड लोन नौकरीपेशा लोगों को दिया है. पिछली कुछ तिमाहियों में बैंक के असेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. ऐसे में एक्सिस बैंक के शेयर को 780 रुपए से 815 रुपए की रेंज में खरीदना चाहिए. यह 970 रुपए तक के भाव तक पहुंच सकता है.
सिटी यूनियन बैंक (Citi Union Bank):
यही भी प्राइवेट सेक्टर का काफी पुराना बैंक है, जिसका फोकस एग्री और MSME लोन पर है. पिछले पांच साल में बैंक का CAGR 10 फीसदी रहा है. यह FY22-24 तक बढ़कर 13 फीसदी होने का अनुमान है. मैनेजमेंट ने क्रेडिट ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 15 से 18 फीसदी कर दिया है. फिलहाल बैंक का फोकस डिजिटल प्लेटफॉर्म को मजबूत करना और ब्रांच की संख्या बढ़ाने पर है. सिटी यूनियन बैंक के शेयर को 170 से 185 रुपए के रेंज में खरीदें. शेयर अगली दिवाली तक 17 फीसदी का रिटर्न देगा.
आयशर मोटर्स (Eicher Motors):
ऑटो सेक्टर की कंपनी 250 से ज्यादा सीसी वाली प्रीमियम बाइक सेगमेंट में मार्केट लीडर है. इसके रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) ब्रांड की बाइक की जबरदस्त मांग है. इसके अलावा कंपनी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी है. आयशर मोटर्स का बैलेंसशीट नेट कैश पॉजिटिव है. रिटर्न रेश्यो मैट्रिक्स भी अच्छी है. रॉयल इनफील्ड ने सितंबर में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की. FY22-24 में सेल्स CAGR 23 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. खरीदारी के लिए 3400-3450 रुपए का रेंज बेहतर है. इसके लिए 4170 रुपए का टारगेट है.
लौरस लैब्स (Laurus Labs):
फार्मा सेक्टर में लौरस लैब्स पर खरीदारी की राय है. कंपनी APIs और FDFs जेनरिक सेगमेंट में है. इसका मुख्य फोकस API, Oncology और अन्य API पर है. फार्मा कंपनी के पास 11 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिसमें 6 FDA से अप्रूव साइट्स शामिल हैं. कंपनी के कई क्षमता विस्तार की योजनाएं हैं, जिनका फोकस नॉन-ARV API एंड फॉर्मुलेशन और CRAMS सेगमेंट है. शेयर को 485 से 510 रुपए की रेंज में खरीदना चाहिए. सालभर में शेयर 675 रुपए का स्तर छू सकता है.
हैवेल्स इंडिया (Havells India):
बीते एक दशक में कंपनी में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. यह इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी से अब कंज्युमर प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी बन गई है. FY12-22 में ओवरऑल सेल CAGR 21 फीसदी रही. चालू तिमाही में भी बिक्री 16 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है. क्योंकि इस वजह नए लॉन्च और डीलर्स की संख्या बढ़ना है. शेयर पर खरीदारी की राय है. निवेशकों को शेयर को 1220 से 1320 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. सालभर में शेयर 1650 रुपए तक पहुंच सकता है.
अगली दिवाली तक निफ्टी जाएगा 19400 के पार
ICICI Direct के मुताबिक निफ्टी अलगे साल यानी दिवाली तक 19425 का स्तर छू सकता है. चुंकि, रूस-यूक्रेन युद्ध, ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी और रिकॉर्ड महंगाई से ग्लोबल सेंटीमेंट गड़बड़ाया हुआ है, तो ऐसी स्थिति में ग्लोबल एक्सपोजर वाली कंपनियों में निवेश जोखिम भरा है. ऐसे में IT, ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्टर से ज्यादा अच्छे रिटर्न की संभावना कम है. क्योंकि इन सेक्टर्स की निर्भरता ग्लोबल फैक्टर्स पर ज्यादा है.