Top Pick 2024: दौड़ने को तैयार ये शेयर, BUY का अच्छा मौका; झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में है शामिल
Metro Brands Top Pick 2024: बीते एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका यह शेयर एक बार फिर दौड़ने को तैयार है. यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Motilal Oswal Top Pick 2024
Motilal Oswal Top Pick 2024
Metro Brands Top Pick 2024: फुटवीयर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने 2024 के लिए टॉप पिक चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि Fila और फुट लॉकर (Foot Locker) ब्रांड से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. मेट्रो ब्रांड्स के स्टॉक में गुरुवार (11 जनवरी) को 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. बीते एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका यह शेयर एक बार फिर दौड़ने को तैयार है. यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 15 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.
Metro Brands Share Target Price: 21% होगा फायदा
मोतीलाल ओसवाल ने मेट्रो ब्रांड्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक को 2024 के टॉप पिक (Top Pick 2024) में शामिल किया है. 10 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1258 पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर 21 फीसदी का उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले कुछ तिमाही से इस कैटेगरी में डिमांड सुस्त रही. इसके बावजूद METRO की ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर रही.
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अगले पाच साल में 20 फीसदी की ग्रोथ बनाए रख सकती है. मेट्रो की स्टोर इकोनॉमिक्स दमदार रही है. कंपनी की कॉम्पिटिटर बाटा के मुकाबले रेवेन्यू प्रोडक्टिविटी 2 गुना रही है. मेट्रो को उसके अपकमिंग ब्रांड Fila और Foot Locker का फायदा होगा. कंपनी ने स्टोर लेवल पर EBITDA मार्जिन करीब 25 फीसदी जेनरेट किया है. मेट्रो के पास प्रोडक्ट की बड़ी रेंज है.
Metro Brands Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि मेट्रो का शेयर रीच वैल्युएशन (P/E of 55x on FY26 estimates) पर ट्रेड कर रहा है. FY24-26E के दौरान रेवेन्यू में 21 फीसदी और EBITDA में 26 फीसदी ग्रोथ रह सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो के FY26E PAT पर 60x का PE बनता है. बीते एक साल में यह शेयर 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न रहा है. 6 महीने में यह शेयर करीब 25 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,441.20 और लो 736.05 रुपये है. अपने साल के हाई से यह शेयर करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर है.
मेट्रो ब्रांड्स झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल है. सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की मेट्रो ब्रांड्स में हिस्सेदारी 9.6 फीसदी (26,102,394 इक्विटी शेयर) है. इसकी वैल्यू 3,326.1 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:12 PM IST