निवेश को लेकर दूर करें कनफ्यूजन; Mutual Funds ने Q4 में इन स्टॉक्स पर जताया भरोसा, देखें भरोसेमंद शेयरों की पूरी लिस्ट
बाजार में फंडमैनेजर्स ने कुछ शेयरों में हिस्सेदारी घटाई और कुछ में बढ़ाई है. इससे मार्केट में निवेश को लेकर रिटेल निवेशकों को मदद मिल सकती है.
शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 31 मार्च को खत्म महीने में बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला. इस तरह के बाजार में फंडमैनेजर्स ने कुछ शेयरों में हिस्सेदारी घटाई और कुछ में बढ़ाई है. इससे मार्केट में निवेश को लेकर रिटेल निवेशकों को मदद मिल सकती है. बता दें कि म्यूचुअल फंड्स ने मार्च महीने में इक्विटी में 20700 करोड़ रुपए का निवेश किया.
MFs ने कहां खरीदा, कहां बेचा?
ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने MFs के लिवाली और बिकवाली पर एक खास रिसर्च तैयार किया. इसमें बताया गया है कि म्यूचुअल फंड्स ने किन स्टॉक्स में निवेश बढ़ाया है. इसके मुताबिक लार्ज कैप में फंड मैनेजर्स ने इंफोसिस में 2500 करोड़ रुपए, RIL में 1900 करोड़ रुपए और HDFC Ltd में 1400 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
मिड और स्मॉल कैप में खरीदारी
शेयर निवेश
Sona BLW ₹1000 Cr
Phoenix mills ₹430 Cr
Devyani ₹270 Cr
Kirloskar Oil ₹460 Cr
Persistent ₹370 Cr
Data Patterns ₹320 Cr
Mahindra CIE ₹430 Cr
फंड मैनेजर्स ने कहां की बिकवाली?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स ने मार्च महीने में लार्ज कैप में अल्ट्राटेक सीमेंट, SRF, मैक्स हेल्थकेयर जैसे शेयरों में बिकवाली की है.
लार्ज कैप में हिस्सेदारी घटाई
शेयर बिकवाली
Ultratech Cement ₹640 Cr
SRF ₹540 Cr
Max Health ₹440 Cr
मिड और स्मॉल कैप में कहां घटाए स्टेक
शेयर निकासी
PB Fintech ₹300 Cr
Patanjali Foods ₹220 Cr
National Aluminium ₹210 Cr
मार्च में Mutual Fund ने कहां की खरीदारी?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 12, 2023
मार्च में कहां की #MutualFunds ने बिकवाली?
लगातार 3 महीने से कहां खरीदारी?
किन शेयरों में लगातार 3 महीने बिकवाली?
- जानिए @Nupurkunia से पूरी डिटेल्स #Stockmarket | #Shares pic.twitter.com/aPL37EldVD
लगातार 3 महीनों में कहा हो रही खरीदारी और बिकवाली?
खरीदा: Reliance Inds, TCS, HDFC, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank, Muthoot Finance, United Breweries, Dalmia Bharat, Astral, Bharat Forge, Tejas Network, Alembic Pharma, JK Lakshmi Cement
बेचा: Britannia Inds, Bajaj Auto, Dr Reddy's Labs, Bharat Electronics, SRF, L&T Technologies, JSW Energy, Aditya Birla Cap, Indian Bank, IRFC, Route Mobile, Karur Vysya Bank
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 8वें दिन तेजी है. सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तरों से शानदार रिकवरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में IT और फार्मा स्टॉक्स ने जोश भरने का काम किया है. निफ्टी में डिविज लैब का शेयर 9.3% ऊपर ट्रेड कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:57 PM IST