Top Pick 2024: रफ्तार पकड़ेगा ये NBFC शेयर, ब्रोकरेज ने 29% रिटर्न के लिए दिया ये टारगेट; 1 साल में 75% उछला
Top Pick 2024: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने PNB हाउसिंग फाइनेंस को 2024 के लिए अपना टॉप पिक बनाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आगे अच्छी ग्रोथ के लिए तैयार नजर आ रही है.
Motilal Oswal Top Pick 2024
Motilal Oswal Top Pick 2024
Top stock Pick 2024: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) मंगलवार (16 जनवरी) को 5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी के साथ 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. स्टॉक आगे भी दमदार ग्रोथ दिखाने के लिए तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने PNB हाउसिंग फाइनेंस को 2024 के लिए अपना टॉप पिक बनाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आगे अच्छी ग्रोथ के लिए तैयार नजर आ रही है. बीते एक साल में यह शेयर 75 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
PNB Housing Finance: ₹1,025 अगला टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने PNB Housing Finance पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,025 रुपये रखा है. 15 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 797 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 29 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. मंगलवार (16 जनवरी) को शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया और 52 वीक हाई 842.50 पर पहुंच गया. बीते एक साल में शेयर (PNB Housing Finance share price) 75 फीसदी से ज्यादा उछल चुक है. बीते 6 महीने में स्टॉक 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
PNB Housing Finance: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, बीते दो साल में PNB हाउसिंग फाइनेंस ने रिटेल सेगमेंट (प्राइम एंड अफोर्डेबल) में अपने बिजनेस मॉडल को ट्रांसफॉर्म किया है. साथ ही कॉरपोरेट लोन बुक को घटाकर AUM का 4 फीसदी पर किया है. अप्रैल 2023 राइट्स इश्यू से करीब 2500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इंडिया रेटिंग्स ने हाल ही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की रेटिंग बढ़ाकर AA+ की है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का फोकस अफोर्डेबल हाउसिंग (AH) वर्टिकल पर है. इसके लिए कंपनी ने 100 ब्रांचेज नवंबर 2023 तक शुरू कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च 2024 तक यह संख्या 160 करने का लक्ष्य है. AH वर्टिकल की लोन बुक 10,000 करोड़ के पार जा चुकी है. मार्च 2026 तक यह 70,000 करोड़ तक हो सकती है. सितंबर 2023 रिटेल/कॉरपोरेट GNPA घटकर 1.7%/2.9% पर आ गया. ब्रोकरेज का मानना है कि आगे एसेट क्वॉलिटी में और सुधार आएगा.
मोतीलाल ओसवाल ने टॉप पिक बनाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY25 से लोन में 18% CAGR रह सकती है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में एक्सपेंशन आएगा. रिटर्न ऑन एसेट (RoA) बेहतर होगा. FY24-26 के दौरान कंपनी 25 फीसदी से ज्यादा का नेट प्रॉफिट दर्ज कर सकती है. जबकि वित्त वर्ष 2026 में 2.5%/14% का RoA/RoE रह सकता है. खरीदारी की सलाह के साथ 1,025 रुपये (based on 1.4x FY26E P/BV) टारगेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:27 PM IST