मोतीलाल ओसवाल MF ने Zomato में बेच दी अपनी हिस्सेदारी, स्टॉक लुढ़का; जानें डीटेल
Motilal Oswal Mutual Fund ने मंगलवार को Zomato में अपनी हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 646 करोड़ रुपये में बेच दी. कल के कोराबार ज़ोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट आई थी.
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने मंगलवार को खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी Zomato में अपनी हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 646 करोड़ रुपये में बेच दी. कल के कोराबार ज़ोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट आई थी. स्टॉक लगभग 5% गिरा था. स्टॉक 230 रुपये के भाव पर खुला था, लेकिन इसमें 4.71% की गिरावट आई और ये 218 रुपये पर बंद हुआ.
2.84 करोड़ से ज्यादा शेयर बिके
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर थोक सौदों (Bulk Deal) के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने गुरुग्राम स्थित जोमैटो में 2.84 करोड़ से ज्यादा शेयर यानी 0.3 प्रतिशत हिस्सेदारी को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये बेच दिया. इन शेयरों का निपटान 226.85 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया. इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 645.84 करोड़ रुपये हो गया.
जोमैटा के शेयर खरीदने वाली कंपनियों में Axis Mutual Fund, BNP Pariba Arbitrage, CitiGroup Global Markets Mauritius, Goldman Sachs, Mathews Asia, Optimus Capital Management और Polar Capital शामिल हैं.
Zomato Share Price
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zomato के स्टॉक ने पिछले कुछ वक्त में जबरदस्त तेजी दिखाई है. मजबूत फाइनेंशियल्स के दम पर स्टॉक अपनी लिस्टिंग के बाद से 80% ऊपर तक का भाव छू चुका है. इसने 40 रुपये का Low भी देखा था, लेकिन वहां से अब ये 230 रुपये के भाव पर पहुंचा है. पिछले महीने Elara Capital ने इस शेयर पर 280 रुपये का टारगेट दिया था. JM Financial और UBS ने 250 का टारगेट रखा था.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
08:46 AM IST