Motilal Oswal ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 1 साल के लिए खरीदें
Motilal Oswal 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में HUL, KEI Industries, Persistent, Larsen and Toubro, Mankind Pharma शामिल हैं.
Motilal Oswal 5 top Stocks Pick
Motilal Oswal 5 top Stocks Pick
Motilal Oswal 5 top Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट में लंबी अवधि का नजरिया तगड़ा मुनाफा करा सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के स्टॉक तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में HUL, KEI Industries, Persistent, Larsen and Toubro, Mankind Pharma शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले 1 साल में 17 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
HUL
HUL पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3250 रुपये दिया है. 29 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2784 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
KEI Industries
KEI Industries पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5230 रुपये दिया है. 29 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 4578 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Persistent
Persistent पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5700 रुपये दिया है. 29 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 5069 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Larsen and Toubro
Larsen and Toubro पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4150 रुपये दिया है. 29 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 3690 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 13 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Mankind Pharma
Mankind Pharma पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2650 रुपये दिया है. 29 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2427 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 10 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:37 AM IST