मर्जर के एलान के बाद 8.5% टूटा ये बैंक शेयर, ब्रोकरेज ने Overweight रेटिंग के साथ दिया ₹925 का टारगेट
AU Small Finance Bank Share Price: मर्जर की खबर के बाद एयू समॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) के स्टॉक में सोमवार (30 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में 8.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
AU Small Finance Bank Share Price
AU Small Finance Bank Share Price
AU Small Finance Bank Share Price: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस (Fincare Small Finance Bank) का मर्जर होने जा रहा है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने इस मर्जर की जानकारी दी है. यह मर्जर 1 फरवरी 2024 से प्रभावी होगा. मर्जर की खबर के बाद एयू समॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) के स्टॉक में सोमवार (30 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में 8.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने AU Small Finance Bank के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की राय दी है.
AU SFB ने शेयर बाजार को बताया कि मर्जर की शर्तों के मुताबिक फिनकेयर SFB के शेयरधारकों को प्रत्येक 2000 शेयरों के लिए AU SFB में 579 शेयर मिलेंगे. यह ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद अनुमान है कि फिनकेयर SFB के मौजूदा शेयरधारक एयू SFB में करीब 9.9 फीसदी की ओनरशिप ले लेंगे. यह ट्रांजैक्शन कई शर्तों पर निर्भर है, जिनमें फिनकेयर SFB और एयू SFB दोनों के शेयरधारकों से मंजूरी, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से रेगुलेटरी सपोर्ट और फिनकेयर एसएफबी के प्रमोटरों की ओर से 700 करोड़ रुपये का कैपिटल इन्फ्यूजन शामिल है.
एयू SFB ने कहा है कि फिनकेयर SFB के सभी इम्प्लॉइज को मर्जर के बाद एयू SFB में ले लिया जाएगा. फिनकेयर SFB के एमडी एंड सीईओ मर्जर के बाद एयू एसएफबी के डेप्युटी सीईओ बनेंगे. इसके अलावा फिनकेयर SFB के बोर्ड की मौजूदा डायरेक्टर दिव्या सहगल, एयू एसएफबी के बोर्ड में शामिल होने होंगी.
AU SFB: स्टॉक में आएगा 34% रिटर्न
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मर्जर के एलान के बाद AU SFB के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 8.6 फीसदी की गिरावट आई. शेयर 610.40 के दिन के लो पर आ गया. बैंक ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए. इसमें सालाना आधार PPoP 30 फीसदी बढ़ा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने AU Small Finance Bank के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 925 रुपये रखा है. 27 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 690.10 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 34 फीसदी का तगड़ा रिटर्न आ सकता है.
AU SFB: कैसे रहे Q2 नतीजे
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक का वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 648 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 499 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा (नेट प्रॉफिट) 402 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 343 करोड़ की तुलना में सालाना आधार पर 17 फीसदी ज्यादा है.
बैंक का दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 1249 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में यह 1083 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 5.5% रहा. रिटर्न ऑन एसेट (ROA) और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 1.7% और 13.9% रहे. बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) 1 bps (YoY) बढ़कर 1.90 फीसदी की तुलना में 1.91 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.76% से 15 bps बढ़ गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:36 PM IST