बाजार खुलते ही PSU Defence Stock में जोरदार तेजी, Miniratna कंपनी का IAF से हुआ ₹290 करोड़ का करार
Miniratna PSU Defence Stock: भारतीय सेना के लिए गाइडेड मिसाइल्स के लिए बेस और अन्य इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स ने भारतीय वायु सेना (IAF) के साथ एक बड़े ऑर्डर के लिए समझौता किया है.
Miniratna PSU Defence Stock Bharat Dynamics j
Miniratna PSU Defence Stock Bharat Dynamics j
Miniratna PSU Defence Stock: देश के डिफेंस सेक्टर की मिनीरत्न कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) के शेयर में आज (20 सितंबर) बाजार खुलते ही तगड़ा उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में डिफेंस पीएसयू स्टॉक का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. भारतीय सेना के लिए गाइडेड मिसाइल्स के लिए बेस और अन्य इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स ने भारतीय वायु सेना (IAF) के साथ एक बड़े ऑर्डर के लिए समझौता किया है. शेयर के फाइनल डिविडेंड की आज रिकॉर्ड डेट है. कंपनी ने 1.2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
Bharat Dynamics का IAF से समझौता
भारत डायनामिक्स ने मंगलवार (19 सितंबर) को शेयर बाजार को बताया कि उसे भारतीय वायु सेना (IAF) से 290.90 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने IAF के साथ जमीन से आकाश में मार करने वाली मिसाइल्स की सप्लाई के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए हैं. बता दें, भारत डायनामिक्स रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कंपनी है. 1970 में बनी इस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है.
Bharat Dynamics: स्टॉक 3 फीसदी उछला
IAF के साथ बड़े ऑर्डर पर समझौता होने का असर बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारत डायनामिक्स के शेयर पर दिखाई दिया. कंपनी का शेयर शुरुआत में 3.2 फीसदी उछलकर 1,088.95 के दिन के हाई पर पहुंच गया. 18 सितंबर 2023 को शेयर 1055 पर बंद हुआ था. हालांकि, कुछ देर बाद ही स्टॉक में मुनाफा वसूली हावी हो गई और आधा फीसदी से ज्यादा टूट गया. BSE पर भारत डायनामिक्स का मार्केट कैप 19,308 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
बता दें, कंपनी के प्रति शेयर 12 फीसदी फाइनल डिविडेंड की आज एक्सडेट है. मिनीरत्न डिफेंस कंपनी ने प्रति शेयर 1.2 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:15 AM IST