Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में साल 2025 की जबरदस्त शुरुआत हुई है. बुधवार को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. खरीदारी आने से बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव दिखाई दिया. पिछले साल मिडैकप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हुई है और निवेशकों के यहां पैसे भी बने हैं. आगे भी एक्सपर्ट्स इंडेक्स के शेयरों पर बुलिश दिख रहे हैं. मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर साल 2025 में भी नजर रहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SPL Midcap Stocks में शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने 3 Midcap Stocks में खरीदारी की राय दी है. इनमें J Kumar Infra, Power Mech और Welspun Living में खरीदारी की सलाह है. इसमें Welspun Living में एक्सपर्ट ने 40% अपसाइड का टारगेट दिया है. आइए जानते हैं नीचे और डीटेल्स. 

Short Term-  J.kumar Infra 

शॉर्ट टर्म के लिए J.Kumar Infra स्टॉक में खरीदारी की राय है. शेयर का भाव 768 के आसपास चल रहा है. शॉर्ट टर्म के लिए 795 का टारगेट रहेगा. 750 का स्टॉपलॉस रहेगा. इंफ्रा स्पेस की बड़ी कंपनी है. सभी तरह के काम करती है. रोड, फ्लाईओवर, इरिगेशन जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. 16-17 हजार करोड़ की ऑर्डर बुक है. FIIs-DIIs की भी कंपनी में हिस्सेदारी है, तो शॉर्ट टर्म में यहां अच्छे रिटर्न के लिए पैसा लगा सकते हैं.

Positional Term-   Power Mech

पोजीशनल टर्म के लिहाज से Power Mech में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 2600 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 2750 का टारगेट प्राइस और 2540 का स्टॉपलॉस रहेगा. पावर सेक्टर की EPC कंपनी है. खासकर जेनरेटर, बॉइलर, टर्बाइन की इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करती है. बड़े पावर प्रोजेक्ट्स करती है. कोल माइनिंग बिजनेस में भी एंट्री की है. 57000 करोड़ की जबरदस्त ऑर्डर बुक है. Bharat Net में भी शामिल है. फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं. सितंबर तिमाही बहुत अच्छी रही थी.

Long Term-  Welspun Living

लॉन्ग टर्म के लिए Welspun Living में खरीदारी की राय है. टेक्सटाइल स्टॉक है. कंपनी देश की कुछ बड़ी होम टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. एक्सपोर्ट से भी इनका बड़ा रेवेन्यू आता है. यूएस में इनका बड़ा मार्केट है. फंडामेंटल्स भी बहुत मजबूत है. मार्जिन अच्छा है. इनके पास अच्छा-खासा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. शेयर अभी 160 के लेवल के आसपास चल रहा है. इसमें 9-12 महीने के लिए 225 का टारगेट प्राइस लेकर चलना है.