मौका मिला है मारो चौका! क्वॉलिटी वाले 3 Midcap Stocks, 35% तक रिटर्न के लिए जानें एक्सपर्ट के टारगेट
मिडकैप इंडेक्स में लगातार दो हफ्ते से गिरावट है. यह क्वॉलिटी Midcap Stocks में निवेश का बड़ा मौका है. एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन क्वॉलिटी के मिडकैप स्टॉक्स को चुना है. 35 फीसदी तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट.
Midcap Stocks to BUY: दो हफ्ते से लगातार मिडकैप इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में बीते हफ्ते 1.7 फीसदी और उससे पिछले हफ्ते में आधे फीसदी की गिरावट रही थी. यह गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बड़ा मौका है. अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में निचले स्तरों पर एंट्री करने से फायदा ज्यादा मिलेगा. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए पूरी डीटेल.
Isgec Heavy Engineering Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Isgec Heavy Engineering को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 726 रुपए पर बंद हुआ. यह ट्रंकी प्रोजेक्ट्स की इंजीनियरिंग कंपनी है जो शुगर सेक्टर के लिए काम करती है. 91 देशों में इसके क्लाइंट्स हैं. अगले चार सालों के लिए रेवेन्यू CAGR 12% रहने का अनुमान है. EPS के अनुमान के आधार पर 960 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 35% ज्यादा होता है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 22, 2023
पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Triveni Engineering
Positional Term- Latentview Analytics
Long Term- Isgec Heavy Engineering@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StockToBuy pic.twitter.com/9Fjk01aFNc
Latent View Analytics Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने लेटेन्ट व्यू ऐनालिटिक को चुना है. यह IT सर्विस एंड कंसल्टिंग कंपनी है. बीते हफ्ते यह शेयर 417 रुपए (Latent View Analytics Share Price) पर बंद हुआ. डेटा ऐनालिटिक्स में कंपनी का एक्सपर्टीज है. ब्लूचिप कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. ये क्लाइंट BFSI, टेक्नोलॉजी और रीटेल स्पेस से आते हैं. अगले 4 सालों का रेवेन्यू CAGR ग्रोथ 18 परसेंट रहने का अनुमान है. 95 फीसदी बिजनेस अमेरिका से आता है. पोजिशनल टारगेट 495 रुपए का बनता है. वर्तमान स्तर से यह करीब 19 फीसदी है.
Triveni Engineering Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने त्रिवेणी इंजीनियरिंग को चुना है. यह शेयर 382 रुपए (Triveni Engineering Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. बीते हफ्ते केवल आधे फीसदी की तेजी रही. यह कंपनी शुगर और इथेनॉल प्रोड्यूस करती है. इसके अलावा पावर ट्रांसमिशन और जेनरेशन भी करती है. इसके अलावा वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन सर्विस में भी है. इथेनॉल प्रोड्यू करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. अगले 3 सालों का रेवेन्यू CAGR ग्रोथ 16 फीसदी रहने का अनुमान है. शॉर्ट टर्म टारगेट 424 रुपए का है यह 11 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:24 AM IST