करेक्शन के बाद जीरो डेट कंपनी वाले स्टॉक में कमाई का मौका, एक्सपर्ट बुलिश, जानें TGT
Midcap Stocks to Buy: बाजार में कमजोरी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप पिक किए हैं. इनमें TD Power, EMS Ltd, EIL शामिल हैं.
Midcap Stocks to Buy: आम बजट पेश होने से एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख ने भी निवेशकों की धारणा पर असर डाला. शेयर बाजारों में गिरावट का यह लगातार दूसरा सत्र रहा. इसके पहले शुक्रवार को भी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे. बाजार में कमजोरी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप पिक किए हैं. इनमें TD Power, EMS Ltd, EIL शामिल हैं. इनमें निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Long Term- EIL
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए पीएसयू स्टॉक Engineers India Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट 350 रुपये प्रति शेयर दिया है. 22 जुलाई को शेयर 2.24 फीसदी बढ़कर 268.55 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से आगे शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है. यह भारत की लीडिंग ग्लोबल इंजीनियरिंग, कसंल्टेंसी कंपनी है. कंपनी ऑयल, गैस और पेट्रो केमिकल सेक्टर में फोकस करती है. सरकार अगले 10 वर्षों में रिफाइनिंग कैपेसिटी को दोगुना करने का लक्ष्य रखी है. इस सेगमेंट में कंपनी के पास एक बहुत बड़ा अवसर है.
ये भी पढ़ें- बजट से एक दिन पहले Railway PSU को गुड न्यूज, सरकार से मिला ₹1,86,81,00,000 का ऑर्डर, सालभर में 237% रिटर्न
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
EIL के पास 8 से 9 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. इसके अलावा कंपनी ग्रीन एनर्जी और रिन्युएबल एनर्जी में भी कंपनी एंट्री कर रही है. इसका बड़ा फायदा कंपनी को होगा. यह जीरो डेट कंपनी है. स्टॉक में 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह होगी.
Positional Term- EMS Ltd
पोजिशनल टर्म के लिए एक्सपर्ट ने EMS Ltd में BUY की राय दी है. इसका पोजिशनल टारगेट 740 का है. स्टॉप लॉस 665 का रखना है. यह बजट में चलने वाला स्टॉक साबित हो सकता है. 22 जुलाई को स्टॉक 671.50 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले PSU Bank ने जारी किए नतीजे, Q1 में 147% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 2 साल में 388% रिटर्न
यह बहुत ही दमदार कंपनी है. कंपनी वॉटर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, सीवरेज सॉल्यूशंस जैसे प्रोजेक्ट्स करने की जानी जाती है. राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और बिहार में वेस्ट वॉटर स्कीम प्रोजेक्ट्स या वॉटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स के लिए ऑरपेशनल और मेंटेनेंस का भी काम करती है. कंपनी को अभी यूपी जल निगम से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के पास 2500-3000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. कंपनी आज 550 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर हासिल हुआ है. फंडामेंटल मजबूत है. हाल ही में शेयर करेक्ट हुआ है. इसमें 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
Short Term- TD Power
विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में पावर स्टॉक T D POWER SYSTEMS में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने स्टॉक का शॉर्ट टर्म टारगेट 405 रुपये का दिया है. स्टॉप लॉस 375 रुपये रखना है. यह एसी जेनरेटर्स, इलेक्ट्रिक मोटर्स और सभी सेगमेंट्स के लिए टर्बाइन बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. इसके दो प्लांट्स हैं. एक बेंगलुरू में और दूसरा टर्की में है. जबरदस्त ऑर्डर बुक है. क्लाइंट्स में सिमेंस, जनरल इलेक्ट्रिक, त्रिवेणी टर्बाइन्स शामिल है. रेलवे के लिए कंपनी मोटर्स बनाती है और कंपनी को इनसे ऑर्डर की उम्मीद भी है. इनका एक नया प्लांट भी कर्नाटक में शुरू होने जा रहा है. करेक्शन के बाद स्टॉक अच्छे लेवल पर है. 1 से 3 महीने के नजरिये से खरीदारी की सलाह है.
ये भी पढ़ें- दमदार नतीजों का दिखा दम, डेयरी कंपनी के शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 52 वीक हाई पर Stock
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:54 PM IST