मार्केट की सुस्ती में पैसा बनाने का मौका, एक्सपर्ट ने इन 3 मिडकैप शेयरों पर दी खरीदारी की सलाह; जानें स्ट्रैटेजी
Midcap Stocks: आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने ऐसे ही 3 बेहतरीन Midcap Stocks पर खरीदारी की राय दी है. इनमें Clean Science, Triveni Engineering और ITI के शेयर शामिल हैं.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार की उठापटक में मिडकैप स्टॉक्स रडार पर हैं. इनमें से कुछ शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने ऐसे ही 3 बेहतरीन Midcap Stocks पर खरीदारी की राय दी है. इनमें Clean Science, Triveni Engineering और ITI के शेयर शामिल हैं. एक्सपर्ट ने इन शेयरों को लॉन्ग टू शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है.
शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई!
मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म के लिए Clean Science के शेयर में खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि 2-3 साल पहले लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में मोमेंटम देखने को मिल रहा है. ऐसे में यह शेयर भी तेजी के लिए तैयार हो गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर फिलहाल 1380 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर को 1250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदना है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 1600 रुपए का होगा.
शुगर शेयरों में तेजी को सेंटीमेंट
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के लिए Triveni Engineering के शेयर को पिक किया है. शेयर 300 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शुगर स्टॉक्स में मूवमेंट देखने को मिल रहा है.
Triveni Eng का शेयर भी पिछले 3-4 महीने के कंसोलिडेशन में है. आज शेयर ने ब्रेकआउट दिया है. इसलिए शेयर पर 275 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. पोजीशनल टारगेट 350 रुपए का है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Clean Science
Positional Term- Triveni Engineering
Long Term- ITI Ltd@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #StockToBuy pic.twitter.com/4j9SXd1uCP
PSU स्टॉक भरेगा पोर्टफोलियो में दम
मेहुल कोठारी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए उन्हें ITI Ltd का शेयर पसंद है. यह कंपनी टेलीकॉम इक्विपमेंट के कारोबार से जुड़ी हुई है. सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी का शेयर 123 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
शेयर पर 105 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ BUY की राय है. लॉन्ग टर्म में शेयर 150 रुपए तक का स्तर छू सकता है. उन्होंने कहा कि IRFC, RVNL जैसे रेलवे के शेयरों में जिस तरह की तेजी है उसी तरह की तेजी इस शेयर में भी आने वाली है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:36 PM IST