मिडकैप पहली बार 47000 के पार, अब रिटर्न मशीन बनेंगे ये 3 Midcap Stocks; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स पहली बार 47000 के पार पहुंचा है. इस रिकॉर्ड हाई बाजार में एक्सपर्ट ने 3 दमदार मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप स्टॉक्स में जबरदस्त रैली देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स पहली बार 47000 के पार पहुंचा है. रिकॉर्ड हाई बाजार में आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 दमदार मिडकैप शेयरों को चुना है. इन स्टॉक्स ने आउट परफॉर्मेंस दिखाया है और आने वाले समय में और तेजी की उम्मीद है. जानिए एक्सपर्ट ने इनके लिए क्या टारगेट दिए हैं.
Venus Pipes Share Price Target
एक्सपर्ट ने पाइप मेकर Venus Pipes Share को लॉन्ग टर्म के लिहाज से चुना है. यह शेयर 1381 रुपए के स्तर पर है. लॉन्ग टर्म टारगेट 1700 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट करीब 25 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 1579 रुपए का है. इस सेगमेंट का ग्रोथ जबरदस्त है. FY24 में जबरदस्त सेल्स की उम्मीद है. कैपेसिटी एक्सपैंशन का प्लान है. एक्सपर्ट का टारगेट अगले 9-12 महीने के लिए है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 4, 2024
Short term- Senco Gold
Positional term- Syrma SGS Technology
Long term- Venus Pipes and Tubes#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/nOVvGYdDPB
Syrma SGS Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने EMS सेगमेंट से Syrma SGS Share को चुना है. यह शेयर 639 रुपए पर बंद हुआ. मीडियम टर्म टारगेट 735 रुपए का दिया गया है जो अगले 3-6 महीने के लिए दिया गया है. यह करीब 15 फीसदी ज्यादा है. यह कंपनी इंजीनियरिंग एंड डिजाइनिंग में है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है और कैपेक्स का प्लान है. नए बिजनेस में कंपनी एंटर कर रही है. मुनाफे का औसत ग्रोथ 55% के करीब है. कंपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस में भी एंट्री ले रही है. 705 रुपए इसका ऑल टाइम हाई है.
Senco Gold Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 1-3 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने Senco Gold Share को चुना है. यह शेयर 723 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 770 रुपए का दिया गया है. 823 रुपए इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई है. ऑर्गनाइज्ड ज्वैलरी स्पेस में यह बड़ा नाम है. कंपनी तेजी से अपना विस्तार कर रही है. ईस्ट इंडिया में कंपनी का दबदबा है. FY24 में इनकम ग्रोथ 18-20% रह सकता है. कई सारे इवेंट्स हैं जिसक फायदा इस कंपनी को मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:12 PM IST