Midcap या Smallcap में बनेगा पैसा? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा - क्वालिटी Stocks को बेचने की जल्दबाजी ना करें
शेयर बाजार में इन दिनों भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के लगभग सभी इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. लेकिन फोकस में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर ही हैं. लाइफ हाई पर पहुंचे इन दोनों इंडेक्स में तेजी का ट्रिगर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी है.
शेयर बाजार में इन दिनों भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के लगभग सभी इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. लेकिन फोकस में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर ही हैं. लाइफ हाई पर पहुंचे इन दोनों इंडेक्स में तेजी का ट्रिगर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी है. म्यूचुअल फंड के जून आंकड़ें भी यही दर्शा रहे हैं. लेकिन मौजूदा स्तरों से अब दोनों में से कौन बेहतर है? कहां पैसा बनेगा? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस पर पूरी एनलिसिस दी है.
'क्वालिटी शेयरों के बेचने की जल्दबाजी ना करें'
अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी भी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में पैसा बनेगा. निवेशकों के पास पोर्टफोलियो में जो क्वालिटी स्टॉक हैं, उन्हें बेचने की जल्दबाजी न दिखाएं. उन्होंने कहा कि इन सेक्टर्स में पैसा बनने के कई वजह है. पहला तो यह है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड जबरदस्त इनफ्लो बढ़ा है. मासिक आधार पर यह 166.5% बढ़कर 8637 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि मई में 3240 करोड़ रुपए थी.
इक्विटी म्यूचुअल फंड में ग्रोथ (MoM)
महीना इक्विटी MF (₹Cr)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जून, 23 8637 (up 166.6%)
मई, 23 3240
औसत AUM ग्रोथ (MoM)
महीना औसत AUM (₹ लाख Cr)
जून, 23 44.82 (up 4.4%)
मई, 23 42.95
स्मॉलकैप फंड में निवेश
स्मॉलकैप इक्विटी स्कीम में जून में 5472 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड इनफ्लो
लगातार तीसरे महीने स्मॉलकैप में नेट इनफ्लो सबसे जायदा
जुलाई, 2022 से जून, 2023 तक हर महीने स्मॉल कैप का नेट लार्ज कैप से ज्यादा इनफ्लो रहा
पिछले 7 महीनो से स्माल कैप में लगातार नेट इनफ्लो 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा
पिछले एक साल में स्माल कैप में नेट इनफ्लो लगभग 28000 करोड़ आया, वही लार्ज कप में नेट ऑउटफ्लो 859 करोड़ रुपए
#EditorsTake ⚠️
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 11, 2023
क्यों मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बनेगा पैसा?
🚫Midcap Vs Smallcap - कहां बनेगा ज्यादा पैसा?
अच्छे स्मॉलकैप शेयर कैसे ढूंढे?
जानिए #AnilSinghvi से...#MidcapStocks #SmallCapStocks #StocksToFocus
🚨LIVE- https://t.co/lUVAH7LQfP pic.twitter.com/CRC2e3mA5l
Smallcap 250 vs Nifty 50: कैसा रहा प्रदर्शन
अवधि स्मॉलकैप 250 निफ्टी 50
1 महीना 6.4% 3.5%
3 महीना 20% 10.5%
6 महीना 11% 6%
1 साल 30.4% 21.6%
निवेशकों को अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अभी भी बड़ा पैसा बनेगा. फंड्स के पसंदीदा मिड और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करें. उन्होंने कहा कि कैश लेवल हाईएस्ट है. मिडकैप और स्मॉलकैप में जबरदस्त पैसा आ रह है. ऐसे में जहां पैसा है वहां मंदी की टेंशन तो है ही नहीं. इसलिए अच्छे क्वालिटी के शेयरों को बेचने की जल्दबाजी में न रहें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:20 PM IST