रेस के लिए तैयार यह Metal Stock, 3 महीने में देगा झमाझम रिटर्न; टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल
Metal Stocks to BUY: चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद इस मेटल स्टॉक में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
Metal Stocks to BUY: ग्लोबली डिमांड में सुधार के कारण मेटल्स की कीमत में तेजी है जिसका फायदा इस सेक्टर की कंपनियों को मिल रहा है. मेटल स्टॉक्स में बड़ी रैली और छोटे करेक्शन का ट्रेंड देखा जा रहा है. श्याम मेटालिक्स ने टेक्निकल आधार पर डाउनट्रेंड पर ब्रेकआउट दिया है. यह शेयर 643 रुपए (Shyam Metalics Share Price) के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से अगले 3 महीने में झमाझम रिटर्न के लिए खरीद की सलाह दी है.
Shyam Metalics Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने इस स्टॉक में 630-650 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 735 रुपए का टारगेट और 590 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. NSE पर 31 जनवरी 2024 को इस स्टॉक ने 737 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद शेयर में करेक्शन आया. 10 मई को इस स्टॉक ने 561 रुपए का इस महीने का लो बनाया था. 19 अप्रैल को इसने 587 रुपए का उस महीने का लो और मार्च में 511 रुपए का लो बनाया था.
Q4 रिजल्ट के बाद अच्छी खरीदारी देखी जा रही है
ब्रोकरेज ने कहा कि Q4 रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. टेक्निकल स्ट्रक्चर मजबूत अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है और इसमें यह फिर से अपने ऑल टाइम हाई की तरफ जाने की कोशिश करेगा. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2% उछाल के साथ 3606 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA 9.6% उछाल के साथ 493 करोड़ रुपए, एबिटा मार्जिन 12.3% और नेट प्रॉफिट 13.4% गिरावट के साथ 220 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम बिजनेस में भी एंट्री करने का फैसला किया है.
Shyam Metalics Share Price History
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Shyam Metalics के शेयर में एक हफ्ते में 9.16 फीसदी, दो हफ्ते में 13.3 फीसदी, एक महीने में 5.4 फीसदी, तीन महीने में माइनस 3 फीसदी, इस साल अब तक फ्लट, छह महीने में 44 फीसदी और एक साल में 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:34 PM IST