जीरो डेट वाली 2 दिग्गज कंपनियों के शेयर कराएंगे कमाई, एक्सपर्ट की बने पसंद; 1 साल में 128% मिला रिटर्न
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर D-Link Ind और EIL हैं.
Expert top 2 stock picks
Expert top 2 stock picks
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (4 सितंबर) को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन खरीदारी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 240.98 अंकों की तेजी के साथ 65,628.14 और निफ्टी 93.50 अंक उछलकर 19,528.80 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर D-Link Ind और EIL हैं.
D-Link Ind
एक्सपर्ट ने IT हार्डवेयर सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी डी-लिंक इंडस्ट्रीज (D-Link Ind) में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 365 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 10.71 फीसदी उछाल के साथ 360.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 330 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 360.65 रुपये और न्यूनतम स्तर 163.80 रुपये है. एक साल में करीब 91 फीसदी की तेजी है.
सेठी का कहना है, यह एक एमएनसी स्टॉक है. इसकी पेरेंट कंपनी डी-लिंक ताइवान है. नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स में यह मार्केट लीडर है. भारत में 30-40 फीसदी का मार्केट शेयर है. हाल ही में कंपनी ने स्मार्ट होम्स के लिए 'ईगल प्रो एआई सीरीज' प्रोडक्ट्स उतारा है. यह गेमचेंजर प्रोडक्ट हो सकता है. इससे काफी उम्मीदें हैं. सरकार डिजिटाइजेशन पर फोकस है. 5जी रोलआउट हो रहा है, साथ ही साथ स्मार्ट होम्स की डिमांड है. ये स्टॉक आगे अच्छा कर सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने बताया कि फंडामेंटल मजबूत है. रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी, रिटर्न ऑन कैपिटल इम्प्लॉयड 32 फीसदी है. जीरो डेट कंपनी है. बीते 3 साल का PAT का ट्रिगर 56 फीसदी रहा है.वैल्युएशन सस्ता है. 10 के मल्टीपल पर शेयर ट्रेड कर रहा है.
EIL
एक्सपर्ट ने सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी कंपनी EIL (इंजीनियरर्स इंडिया लिमिटेड) में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 180 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 4.32 फीसदी उछाल के साथ 164.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 155 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 166.55 रुपये और न्यूनतम स्तर 62.35 रुपये है. एक साल में शेयर का रिटर्न 128 फीसदी रहा है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह पीएसयू स्टॉक है. यह ग्लोबल इंजीनियरिंग, कंसल्टेंसी और ईपीसी कंपनी है. यह खासतौर से ऑयल एंड गैस और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर पर फोकस है. भारत में सरकार का फोकस रिफाइनिंग कैपेसिटी 250 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 750 एमएमटीपीए करने का प्लान है. यह एक बड़ा अवसर है. यह कंपनी आजकल ग्रीन हाइड्रोजन, रिन्युएबल्स, गैसीफिकेशन और एनर्जी ट्रांजिशन सेगमेंट में अहम प्लेयर हो गई है. कंपनी के पास 8100 करोड़ की ऑर्डर बुक है. इंफ्रास्ट्रक्चर में कंपनी फोकस कर रही है.
कंपनी के फंडामेंटल दमदार है. जून तिमाही में 116 करोड़ का नेट मुनाफा था. पिछले साल जून में मुनाफा 51 करोड़ था. डिविडेंड यील्ड 2 फीसदी के आसपास है. जीरो डेट कंपनी है. रिटर्न रेश्यो बेहतर है. वैल्युएशन के लिहाज से भी बेहतर है. 20-22 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 4, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में D-Link Ind और EIL को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/27hoKIEBZo
04:41 PM IST