कैश मार्केट में कमाई वाले 2 जबरदस्त शेयर, एक्सपर्ट ने बताया- शॉर्ट टर्म में कितना बनेगा पैसा
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Craftsman Automation और AIA Engineering Limited हैं.
(Representational)
(Representational)
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आखिरी घंटे में खरीदारी देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 273.67 अंकों की तेजी के साथ 65,617.84 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 83.50 अंक उछलकर 19,439.40 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Craftsman Automation और AIA Engineering Limited हैं.
Craftsman Automation
एक्सपर्ट ने ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी Craftsman Automation में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 4150 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 1.03 फीसदी उछाल के साथ 4,013 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 3970 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4,139.10 रुपये और न्यूनतम स्तर 2,383.80 रुपये है. एक साल में करीब 65 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह कोयंबटूर बेस्ड जबरदस्त क्वॉलिटी की कंपनी है. ऑटोमोबाइल, इंडस्ट्रियल और इंजीनियरिंग सेक्टर के लिए इक्विपमेंट बनाती है. इसके 12 प्लांट हैं. इसकी क्लांइट लिस्ट भी दमदार है. हाल में कंपनी ने स्टोरेज सॉल्यूशन के लिए वेयरहाउस सेगमेंट में कदम रखा है. यहां से कंपनी की अच्छी ग्रोथ है. ईवी पर इनका फोकस है. फंडामेंटल अच्छे हैं. रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड 19.5 है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15 फीसदी के लेवल पर है. इसमें 25 फीसदी हिस्सेदारी FIIs, DIIs की है. इनकी मार्च तिमाही दमदार थी. 80 करोड़ नेट प्रॉफिट रहा. पिछले साल मार्च तिमाही में 51 करोड़ नेट मुनाफा था. यहां पर 4150 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है.
AIA Engineering Limited
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट ने कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी AIA Engineering Limited में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 3400 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 4.20 फीसदी उछाल के साथ 3,324.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 3260 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3,519.95 रुपये और न्यूनतम स्तर 2,247.80 रुपये है. एक साल में करीब 43 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, इंजीनियरिंग सेक्टर की जबरदस्त कंपनी है. सीमेंट, पावर, माइनिंग जैसे सेक्टर को सर्विस देती है. 40 साल से कार्यरत है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी हाई क्रोम कॉस्टिंग प्रोड्यूसर है. पिछले साल भर में यह शेयर डबल हुआ है. मार्च तिमाही में 267 करोड़ का नेट प्रॉफिट था. पिछले साल मार्च तिमाही में मुनाफा 193 करोड़ था.
📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 11, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Craftsman Automation और AIA Engineering Limited को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi #VikasSethi #Anilsinghvi pic.twitter.com/mhg2fj3EhY
04:22 PM IST