Stock to Buy: जीरो डेट वाली कंपनी का शेयर कराएगा दमदार कमाई! एक्सपर्ट की राय पर लगा सकते हैं दांव
Best Stock to Buy: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Best Stock to Buy: फेड की ओर से ब्याज दरों में 75 बेसिस की बढ़ोतरी करने के बाद भारतीय शेयर बाजारों पर इसका खासा असर देखने को मिला है. सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट है तो निफ्टी 50 इंडेक्स भी 18000 के लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Jasch Industries को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले 5-10 दिनों से ये स्टॉक काफी हलचल में है क्योंकि कंपनी के तिमाही नतीजे बहुत अच्छे आए हैं. ये कंपनी सेंथेटिक लेदर बनाती है और इसकी मांग काफी अच्छी रहती है.
✨💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2022
आज Jasch Industries को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS | @AnilSinghvi_| #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/Vkvi9Px5Bd
Jasch Industries - Buy
- CMP - 215
- Target - 250
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये 10 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है और काफी सस्ता शेयर है. इसके अलावा ये कंपनी एक जीरो डेट वाली कंपनी है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 26 फीसदी है और पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 33 फीसदी है. कंपनी ने साल दर साल अपना कर्ज कम किया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न कैसा है?
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कई सारे जाने माने लोग हैं जो इस कंपनी में 1 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी रखते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में निवेशकों को पैसा लगाने चाहिए और आने वाले समय में ये शेयर दमदार रिटर्न दे सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:53 AM IST