Stock to Buy: इस शेयर में निवेशकों का बनेगा पैसा! एक्सपर्ट ने जताया भरोसा और शॉर्ट टर्म के लिए दिया TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट की नजर में ये शेयर निवेशकों को दमदार मुनाफा दिला सकता है.
Stock to Buy: दिवाली से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल जारी है और आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और इस दिन बाजार हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगान के लिए मजबूत फंडामेंटल और अच्छे वैल्यूएशन्स वाला स्टॉक ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट की नजर में ये शेयर निवेशकों को दमदार मुनाफा दिला सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट को रास आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए Ion Exchange को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक को कई बार खरीदारी के लिए दिया गया है और हर बार इस शेयर ने अपना टारगेट पूरा किया है. इसके अलावा एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर अच्छे लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
✨💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 21, 2022
आज Ion Exchange को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/4EIXh3KILv
Ion Exchange - Buy
- CMP - 2070
- Target - 2350/2430
ये कंपनी B2B सॉल्यूशन्स पर काम करती है. ये कंपनी 1964 से काम कर रही है. इस कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की 11-12 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा इस शेयर में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी पैसा लगाया हुआ था.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ये कंपनी 18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा 26 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी है. इसके अलावा कंपनी ने कर्ज को कम करने के लिए लगातार काम किया है और कर्ज कम करके 55 करोड़ रुपए तक ले आया है. जून 2021 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
इसके अलावा एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपए है. एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को इस लेवल पर स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लेना चाहिए. उनके मुताबिक ये स्टॉक दमदार रिटर्न दिला सकता है.
11:14 AM IST