Stock to Buy: बाजार में लगाना है पैसा! इस दमदार स्टॉक में कर सकते हैं खरीदारी, एक्सपर्ट को भी पसंद
Stock to Buy: शेयर बाजार में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock to Buy: दिवाली के अगले कारोबारी सेशन यानी आज शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हुई. शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान के साथ शुरुआत की है. ऐसे में शेयर बाजार में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए अच्छे और सॉलिडज फंड़ामेंटल शेयर की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन को रास आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Craftsman Automation को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये एक जबरदस्त क्वालिटी कंपनी है और इस पर कई ब्रोकरेज कंपनियों ने भी पैसा लगाने की सलाह दी है.
जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2022
आज Craftsman Automation को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #CraftsmanAutomation pic.twitter.com/cWwMdN2pJT
Craftsman Automation - Buy
- CMP - 3022
- Target - 3250/3290
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने मार्च 2022 में इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दिया था और उस समय शेयर ने टारगेट अचीव किया था. ये कंपनी 1986 से काम कर रही है. इसके बाद कंपनी ने अपने कर्ज को भी कम करने का काम किया. ये एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है. इसके अलावा कंपनी के पास 12 प्लांट्स हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले कुछ तिमाहियों से ये कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 20 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 15 फीसदी है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 15-16 फीसदी है.
नतीजों की बात करें तो सितंबर 2021 में कंपनी ने 59 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और सितंबर 2022 में कंपनी ने 61 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59 फीसदी है.
01:29 PM IST