Stock to Buy: बंपर मुनाफे के लिए इस शेयर में लगा सकते हैं दांव! इन्वेस्टर्स को दिया ये TGT
Stock to Buy: शेयर बाजार में तेजी के बीच किस शेयर में पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. खबर लिखते समय में सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की तेजी है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 17600 के पार ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में तेजी के बीच किस शेयर में पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की नजर में ये शेयर निवेशकों को बंपर मुनाफा कमाकर दे सकता है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Arman Financial Services Ltd को चुना है. ये कंपनी फाइनेंस सेक्टर से तो है ही लेकिन माइक्रो फाइनेंस सेक्टर को भी कैटर करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक करेक्शन देख चुका है लेकिन अभी भी इसमें काफी दमखम बाकी है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2022
आज Arman Financial Services Ltd. को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
▶️संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/s6hZSxgAJ2 pic.twitter.com/jbHl1wM2rN
Arman Financial Services Ltd - Buy
- CMP - 1448.15
- Target - 1590/1630
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना के समय माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ था लेकिन जून 2021 से लेकर जून 2022 तक कंपनी की टॉप लाइन दोगुनी थी और बॉटम लाइन चारगुना रही है. जून 2021 में कंपनी को 4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, जबकि जून 2022 में कंपनी को 16 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
कैसे हैं कंपनी के शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न?
ये कंपनी एक तरह से एमएनसी कंपनी है और इसमें घरेलू और विदेशी निवेशकों की 24-25 फीसदी की हिस्सेदारी है. पिछले 5 साल की सेल्स की ग्रोथ 33-34 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 38 फीसदी रही है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 29 फीसदी के आसपास है.
03:08 PM IST