Mankind Pharma IPO में पैसा लगाएं या नहीं? अनिल सिंघवी ने बताई पॉजिटिव और निगेटिव बातें
Mankind Pharma IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP के मुताबिक Mankind Pharma IPO में फ्रेश शेयर नहीं जारी होंगे. यानी यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS है, जिसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोट्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Mankind Pharma IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर IPO का सोर मचने लगा है. फार्मा सेक्टर की कंपनी कल से Mankind Pharma का IPO खुल गया है. कंपनी कंडोम और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. हालांकि, पब्लिक ऑफर पूरी तरह से OFS है. यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसमें कोई फ्रेश शेयर नहीं जारी होंगे. पहले दिन तक IPO 15% ही भर पाया है. ऐसे में IPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसका पूरा एनलिसिस किया है और निवेशकों को इस पर सलाह भी दी है.
IPO पर मार्केट गुरु की सलाह
अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को IPO में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. मैनकाइंड फार्मा को लेकर पॉजिटिव बात यह है कि घरेलू फार्मा मार्केट में कंपनी की मजबूत लीडरशिप है. कंपनी के प्रोमोटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छी है. जीरो डेट वाली यह कंपनी कैश रिच है. साथ ही फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छे रहे हैं. हालांकि, वैल्युएशन को लेकर चिंताएं हैं, क्योंकि यह महंगे हैं. वहीं, आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर, 2021 के बाद का समय फार्मा IPO के लिए अच्छा नही रहा है. क्योंकि सभी में गिरावट देखने को मिली है.
Mankind Pharma IPO
- 25 से 27 अप्रैल तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 1026-1080 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 13 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14040 रुपए
- IPO साइज: 4,326.36 करोड़ रुपए
OFS में प्रोमोटर्स बेचेंगे हिस्सा
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP के मुताबिक Mankind Pharma IPO में फ्रेश शेयर नहीं जारी होंगे. यानी यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS है, जिसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोट्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. OFS में शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं. इसके अलावा, Cairnhill CIPEF, Cairnhill CGPE, Beige Ltd और Link Investment Trust शेयर बेचेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
घरेलू मार्केट पर है फोकस
Mankind Pharma के संस्थापक रमेश जुनेजा हैं, जिन्होंने 1995 में कंपनी की शुरुआत की थी. कंपनी Manforce Condoms, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट Prega News जैसे फेमस प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी का फोकस पूरी तरह घरेलू मार्केट पर है. FY2022 में कुल आय में 97.60% हिस्सा भारत से आता है. फार्मा बिजनेस में कंपनी ने 36 ब्रांड्स डेवलप किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:27 AM IST