Maharatna कंपनी के शेयर में होगी मुनाफे की बारिश, Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने दिया ₹154 का टारगेट
Maharatna PSU Stocks to Buy: गेल इंडिया का सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 70.3 फीसदी उछल गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस सरकारी शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
Maharatna PSU Stocks to Buy: नेचुरल गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) के दमदार Q2 तिमाही नतीजों के बावजूद स्टॉक में बुधवार (1 नवंबर) को दबाव देखने को मिला. गेल इंडिया का सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 70.3 फीसदी उछल गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस सरकारी शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते एक साल में शेयर करीब 25 फीसदी उछल चुका है.
GAIL India: ₹154 टच करेगा शेयर
ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने गेल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 154 रुपये रखा है. 31 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 119 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 30 फीसदी उछल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ट्रेडिंग मोमेंटम के चलते दूसरी तिमाही दमदार रही है. अनुमान लगातार बेहतर हो रहा है. वॉल्यूम में मजबूत सुधार है.
मोतीलाल ओसवाल ने गेल पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 140 का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पेट्रोकेमिकल बिजनेस की परफॉर्मेंस अच्छी रही. शेयरखान ने 150 के टारगेट के लिए गेल इंडिया में खरीदारी की सलाह दी है.
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने 150 के टारगेट के साथ गेल इंडिया में खरीदारी की राय दी है. CLSA की Buy की रेटिंग है. टारगेट 135 है. Citi ने खरीदारी की सलाह रखी है. टारगेट 132 से बढ़ाकर 145 किया है. Jefferies की 'बाय' की रेटिंग है. टारगेट 136 से बढ़कर 137 हो गया है.
GAIL India: कैसे रहे Q2 नतीजे
गेल इंडिया का जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 70.3 फीसदी उछलकर 2,404.89 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछली तिमाही में यह 1412 करोड़ रुपये रहा था. कंसॉलिडेटेड मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 2,442 करोड़ रुपये हो गया, जोकि जून 2023 को समाप्त तिमाही में यह 1793 करोड़ रुपये रहा था.
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1.25 फीसदी गिरकर 31,822.62 करोड़ रुपये रहा. पहली तिमाही में यह 32.227.47 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी तिमाही में गेल का एबिटडा 43.5 फीसदी बढ़कर 3,492 करोड़ रुपये रहा. यह एक तिमाही पहले 2,433 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 7.5 फीसदी से 350 आधार अंक बढ़कर 11 फीसदी हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)