Maharatna कंपनी के लिए ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, इस साल 75% उछला यह PSU Stock
Maharatna PSU Stocks to BUY: महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया ने कारोबार के दौरान न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट को अपग्रेड किया है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.
Maharatna PSU Stocks to BUY: क्रूड ऑयल को लेकर भारी अनिश्चितता है. एक तरफ अमेरिका, यूरोप से मांग को मजबूती मिल रही है. OPEC+ प्रोडक्शन कट कर रहा है. दूसरी तरफ चीन की मांग को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. इन परिस्थितियों के बीच ऑयल सेक्टर के स्टॉक्स जबरदस्त एक्शन दिखा रहा है. महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया का शेयर आज करीब 6 फीसदी की मजबूती के साथ 360 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 406 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
Oil India Share Price Target
ऑयल इंडिया के शेयर में इंट्राडे में 15% से ज्यादा की तेज देखने को मिली. इस तेजी का कारण है कि ब्रोकरेज फर्म Antique ने इसके आउटलुक को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने मैनेजमेंट से मुलाकात की जिसके बाद टारगेट प्राइस को 375 रुपए से बढ़ाकर 419 रुपए कर दिया है. आज के क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 16 फीसदी और मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले करीब 23 फीसदी ज्यादा है.
मीडियम टर्म आउटलुक दमदार
ब्रोकरेज को इस कंपनी (Oil India) के लिए मीडियम टर्म आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. कंपनी के प्रोडक्शन में तेजी आने वाली है, जहां से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. FY24 में सालाना आधार पर ड्रिलिंग 62% ज्यादा होने की उम्मीद है. गैस उत्पादन में 51% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. FY24 में कंपनी 40 की बजाय 65 तेल कुएं की ड्रिलिंग कर सकती है. FY24-26 के बीच कंपनी 300 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर भी करने की तैयारी में है. नुमालीगढ़ रिफाइनरी का क्षमता विस्तार ट्रैक पर है.
Oil India Share Price History
साल 2023 में ऑयल इंडिया के शेयर (Oil India Share) ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. इंट्राडे में यह 406 के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा और 361 रुपए पर बंद हुआ. क्लोजिंग आधार पर इस शेयर में इस हफ्ते 16 फीसदी, एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में 28 फीसदी, छह महीने में 45 फीसदी और इस साल अब तक करीब 75 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)