Maharatna PSU Stocks to Buy: गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग सेक्‍टर की महारत्‍न सरकारी कंपनी गेल इंडिया (Gail India) का स्‍टॉक एक जोरदार उछाल को तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) गेल पर बुलिश है और 28 फीसदी अपसाइड के लिए निवेश की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि गेल ने नई पाइपलाइन कैपेसिटी बढ़ाने पर निवेश किया है. इससे कंपनी का क्षमता में अच्‍छी खासी बढ़ोतरी होगी. इसका असर स्‍टॉक के मूवमेंट पर भी होगा. बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 60 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 

GAIL: ₹254 टच करेगा शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने गेल इंडिया पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 254 रुपये रखा है. 22 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 199 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में 28 फीसदी की जोरदार तेजी आ सकती है. 

गेल की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर करीब 60 फीसदी उछल चुका है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 85 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं, इस साल अब तक शेयर करीब 20 फीसदी उछल चुका है. गेल का 52 वीक हाई 213.70 और लो 102.95 है. 

GAIL: क्‍या है ब्रोकरेज की कमेंट्री 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गेल ने नई पाइपलाइन कैपेसिटी में निवेश किया है. GSPL के मुकाबले नेटवर्क में विस्‍तार किया है. इससे क्षमता में इजाफा होगा. पाइपलाइन टैरिफ पर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क अपरिवर्तित है. खास बात है यह है कि गेल का पाइपलाइन टैरिफ FY23 में रिवाइज किया गया था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)