Maharatna PSU Stocks to Buy: ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की महारत्‍न कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) के शेयर में गुरुवार (15 फरवरी) को जबरदस्‍त तेजी है. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 10 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. उम्‍मीद के मुताबिक नतीजों के बाद स्‍टॉक में खरीदारी को लेकर नया सेंटीमेंट बन रहा है. ब्रोकरेज हाउस इस PSU Stock पर बुलिश हैं. CLSA ने खरीदारी का टारगेट करीब 25 फीसदी और बढ़ा दिया है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. 

Oil India Share target: ₹650 है अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑयल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 650 रुपये रखा है. 14 फरवरी 2024 को शेयर 499 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का प्रोडक्‍शन आउटलुक दमदार बना हुआ है. ड्रिलिंग एक्टिविटी और पुराने ब्‍लॉक से नए वेल्‍स डेवलपमेंट से ग्रोथ को सपोर्ट  मिल रहा है. 

CLSA ने ऑयल इंडिया पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 435 से बढ़ाकर 575 किया है. कंपनी की कमेंट्री दमदार है. तिमाही नतीजे ज्‍यादातर अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मैनेजमेंट ने बड़े प्रोडक्‍शन ग्रोथ का अनुमान जताया है. 

मार्गन स्‍टैनली ने ऑयल इंडिया पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. 487 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान नहीं किया है. यह एक निगेटिव सरप्राइस है. हालांकि गाइडेंस बुलिश है. 

Oil India: कैसे रहे Q3 नतीजे

ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट में 3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2,608 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2,528 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 10,912.61 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 10,577.58 करोड़ रुपये से 3 फीसदी ज्‍यादा है. FY24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का क्रूड का EBIT 1,430.38 करोड़ रुपये रहा, जो 1 साल पहले की इसी अवधि के 1,542.73 करोड़ रुपये से 7 फीसदी कम है. 

Oil India share price history

ऑयल इंडिया में बीते एक साल में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है. निवेशकों को 120 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न पिछले एक साल में मिला. जबकि बीते 6 महीने में ही शेयर 90 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. गुरुवार को ऑयल इंडिया में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में स्‍टॉक 10 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई 564.50 पर पहुंच गया. स्‍टॉक का 52 वीक लो 238.25 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 61 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सहाल ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)