Maharatna PSU Stock Coal India: कोल सेक्‍टर की महारत्‍न कंपनी कोल इंडिया के शेयर में तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद तेजी है. कारोबारी सेशन के दौरान स्‍टॉक 5.7 फीसदी उछल गया. महारत्‍न कंपनी का कंसो मुनाफा 16.9 फीसदी (YoY) उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस कोल इंडिया (Coal India Share) पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते एक साल में यह शेयर 110 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है. 

Coal India: ₹550 भाव छुएगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज (Jefferies) ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 450 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये किया है. 12 फरवरी 2024 को शेयर 433 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक 27 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 110 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. बीते 6 महीने में शेयर 90 फीसदी से का रिटर्न दे चुका है. 

जेफरीज का कहना है कि कंपनी का 3Q कैश EBITDA 6% (YoY), 34% (QoQ) उछला है. यह अनुमान से ज्‍यादा रहा है. नेट प्रॉफिट 17 फीसदी (YoY) उछला है. वॉल्‍यूम ग्रोथ में सुधार है. ब्रोकरेज ने FY24-26E के लिए EPS अनुमान 4-9 फीसदी बढ़ाया है. शेयर 8.3x FY25E PE पर है. 

नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 490 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की परफॉर्मेंस अनुमान से ज्‍यादा है और वॉल्‍यूम मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. 

Coal India: कैसे रहे Q3 नतीजे 

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 16.9 फीसदी बढ़कर 9,069.19 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी तिमाही में 7,755.55 करोड़ रुपये था. कंपनी की कंसो ऑपरेटिंग इनकम (CIL Q3 Operating Income) अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 36,153.97 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इसी तिमाही में 35,169.33 करोड़ रुपये थी.

कंपनी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में सालाना आधार पर कामकाजी मुनाफा (CIL EBITDA) में 453 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल से दिसंबर तक कंपनी का कारोबारी मुनाफा 32,451 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में ये 31,998 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी के सेल्स वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 33,011.11 करोड़ रुपये रहा था. पिछले साल समान तिमाही में 32,429 करोड़ रुपये था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)