Maharatna PSU Stocks to Buy: महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) के स्‍टॉक में नतीजों (Q3FY24) के बाद जबरदस्‍त मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. शुक्रवार (9 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में ही स्‍टॉक में 10 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया. महारत्‍न कंपनी का दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी उछला है. रेवेन्‍यू में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महारत्‍न PSU ने निवेशकों के लिए 35 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA पीएफसी पर बुलिश है. खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. बीते एक साल में यह स्‍टॉक 275 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है. 

PFC Share Target Price: ₹550 का भाव करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 490 रुपये से बढ़ाकर 550 किया है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने 411.35 का इंट्राडे लो बनाया. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 30-35 फीसदी का उछाल आ सकता है. Maharatna PSU Stock बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. इस दौरान निवेशकों को करीब 275 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. जबकि 6 महीने में ही यह शेयर 100 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

PFC Share: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

CLSA का कहना है कि महारत्‍न पीएसयू कंपनी PFC का तीसरी तिमाही में मार्जिन्‍स अच्‍छा रहा है. ग्रोथ धीमी रही है. इंटरेस्‍ट इनकम में 16 फीसदी की सालाना ग्रोथ से नेट प्रॉफिट में उछाल आया है. ऊंची क्रेडिट कॉस्‍ट के चलते यह सीमित रहा. एसेट रिजॉल्‍यूशन अनुमान के मुताबिक रहा. ग्रॉस एनपीए (GNPA) में 15bps की गिरावट रही. मैनेजमेंट ने आगामी महीनों के लिए दो और प्रोजेक्‍ट्स के रिजॉल्‍यूशंस की उम्‍मीद जताई है. ब्रोकरेज ने FY24CL ग्रोथ 5 फीसदी और FY25CL 17 फीसदी रहने का अनुमान है. 

PFC Share: कैसे रहे Q3 नतीजे 

महारत्न कंपनी PFC का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी (YoY) उछाल के साथ 4727 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेटिंग रेवेन्यू 20 फीसदी उछाल के साथ 23572 करोड़ रुपये रहा. निवेशकों को 35 फीसदी के दमदार डिविडेंड (PFC announce dividend) का भी तोहफा दिया गया है. PFC का EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 21.6 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 22767 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि EBIT मार्जिन 95.3 फीसदी से बढ़कर 96.6 फीसदी रहा. डाइल्यूटेड आधार पर अर्निंग पर शेयर 14.3 रुपये रहा जो एक साल पहले 14.6 रुपए का था. कंपनी का रेवेन्य किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा रहा है. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 35 फीसदी यानी प्रति शेयर 3.5 रुपये के डिविडेंड का तोहफा दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)