Maharatna PSU Share: पावर सेक्‍टर की Maharatna PSU कंपनी NTPC का शेयर के स्‍टॉक में इस साल जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है. 2023 में करीब 75 फीसदी की जबरदस्‍त तेजीके बाद यह शेयर एक और लंबी छलांग को तैयार है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने NTPC के स्‍टॉक पर Buy रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. NTPC की दूसरी तिमाही में फाइनेंशिल परफॉर्मेंस अच्‍छी रही है. Q2FY24 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 38 फीसदी उछला. साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष के लिए 2.25 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी दिया है. स्‍टॉक ने गुरुवार (14 दिसंबर) को लगातार दूसरे सेशन 52 वीक का नया हाई बनाया. 

NTPC: ₹330 का लेवल टच करेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म UBS ने NTPC पर कवरेज शुरू किया है. स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 330 रुपये रखा है. 13 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 294 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में 12-13 फीसदी की अच्‍छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है.

इस साल अब तक इस Maharatna PSU Share का रिटर्न 75 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. बीते 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर में 145 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. BSE पर इस महारत्‍न पीएसयू कंपनी का मार्केट शेयर 2.85 लाख करोड़ रुपये है. 14 दिसंबर के कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने 299.75 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया. 

NTPC: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

UBS पावर पीएसयू कंपनी NTPC के स्‍टॉक पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अच्‍छी ग्रोथ को तैयार है. कंपनी के पास दमदार थर्मल यूटिलिटी कैपेसिटी है. थर्मल पावर प्रोडक्‍शन में कंपनी लीडिंग पोजिशन में है. कंपनी कम लागत पर फंड जुटाने की क्षमता रखती है. यह कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन्‍स के लिए पॉजिटिव है. प्राइवेट सेक्‍टर के साथ बिडिंग में कंपनी की समान भागीदारी है. 

बता दें, NTPC का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंसा नेट प्रॉफिट 38 फीसदी बढ़कर 4,726.40 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 3,417.67 करोड़ रुपये था. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 45,384.64 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 44,681.50 करोड़ रुपये थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)