Maharatna PSU Stock to BUY: बजट में पावर सेक्टर की सरकारी कंपनियों के लिए 17 फीसदी ज्यादा  93200 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया. खासकर रिन्यूएबल सेक्टर को लेकर अग्रेसिव टारगेट रखा गया है. 2030 तक 50 फीसदी एनर्जी नॉन-फॉसिल्स फ्यूल से पैदा करने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पावर सेक्टर की कंपनियों में जोरदार तेजी है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने देश की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर NTPC शेयर को चुना है. यह शेयर 333 रुपए (NTPC Share Price Today) के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ.

NTPC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से NTPC शेयर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट 370 रुपए का दिया गया है. 305 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 322-330  रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीद की सलाह है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. 3 कारोबारी सत्रों से लगातार यह स्टॉक हरे निशान में बंद हो रहा है.

NTPC Share के लिए कई बड़े ट्रिगर्स हैं

3 फरवरी यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी के दर्लिपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन को डेडिकेट करेंगे. इसका क्षमता 1600 MW की है. यह ओडिशा में स्थित है. 14822 करोड़ रुपए की लागत से इस थर्मल पावर स्टेशन का निर्माण किया गया है. यहां से कम कीमत पर ओडिशा, बिहार, बंगाल, झारखंड और सिक्किम जैसे राज्यों को पावर सप्लाई की जाएगी. जानकारी ये भी है कि DIPAM से ग्रीन एनर्जी आर्म NGEL यानी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को लिस्ट कराने की मंजूरी मिल गई है. ये तमाम फैक्टर्स बड़े ट्रिगर्स के तौर पर काम करेंगे.

NTPC Share Price History

शुक्रवार को NTPC का शेयर सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ 333 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 334 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. इस हफ्ते शेयर में करीब 6 फीसदी, एक महीने में करीब 9 फीसदी, तीन महीने में 41 फीसदी, एक साल में 100 फीसदी और तीन साल में 250 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)