Maharatna PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में तेजी के बीच महारत्न PSU कंपनी कोल इंडिया के शेयर में गुरुवार (1 अगस्त) को तगड़ा उछाल देखने को मिला. कारोबारी के आखिर में Maharatna PSU Stock में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. माइनिंग सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने बुधवार को पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस शेयर पर बुलिश हैं. सालभर में यह शेयर 125 फीसदी उछल चुका है. 

Coal India: शेयर पर BUY रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है. 31 जुलाई 2024 को शेयर 522 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. 

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने कोल इंडिया पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 480 से बढ़ाकर 580 रुपये किया है. 

जेफरीज (Jefferies) ने ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 520 का लक्ष्य दिया है. सिटी ने न्यूट्रल की राय दी है. टारगेट 540 से बढ़ाकर 460 रुपये किया है. 

Coal India: क्या है ब्रोकरेज की राय 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है, कोल इंडिया का पहली तिमाही (Q1FY25) में रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है. लागत कम होने कामकाजी मुनाफा (EBITDA) अनुमान से बेहतर रहा. कंपनी ने अपने प्रोडक्शन की 90 फीसदी सप्लाई पावर सेक्टर को की है. भारत में कुल पावर जेनरेशन में थर्मल पावर की हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है. पावर सेक्टर की कोल जरूरतों को पूरा करने के लिए कोल इंडिया ने FSA एग्रीमेंट्स और BLCs के जरिए लॉन्ग टर्म कमिटमेंट किया है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, FY25 तक 838mt का प्रोडक्शन हासिल करने का लक्ष्य रखा है. वॉल्यूम आउटलुक दमदार है. ई-ऑक्शन प्रीमियम बेहतर और लोअर कॉस्ट के चलते आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. FY25E और FY26E के लिए EBITDA मोटेतौर पर मेन्टेन किया है. हालांकि नेट प्रॉफिट FY25 के लिए 11 फीसदी और FY26 के लिए 3 फीसदी बढ़ाया है. 

Coal India: कैसे रहे Q1 नतीजे 

कोल इंडिया का पहली तिमाही (Q1FY25) में कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 1% उछलकर 36464 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 10,944 करोड़ रुपये हो गया. कोल प्रोडक्शन में 8 फीसदी और ऑफटेक में 6% (YoY) ग्रोथ रही. 

कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 5.6% उछाल के साथ 14338 करोड़ रुपये रहा. एबिटा मार्जिन 37.7% से बढ़कर 39.3% रहा. बुक वैल्यु पर शेयर 13% उछाल के साथ 152.11 रुपये रहा. इस तिमाही में कंपनी ने 3331 करोड़ रुपये का कैपेक्स किया है. 

Coal India Share Price History

Coal India का शेयर बीते एक साल में रिटर्न 125 फीसदी रहा. 2024 में अब तक स्टॉक 40 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में शेयर 33 फीसदी से ज्यादा और 3 महीने में 20 फीसदी और 1 महीने में 15 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 542 और लो 226.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.33 लाख करोड़ से ज्यादा है. 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)